API Live Today के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:- 9451391097,7007891881 ईमेल:[email protected]

API Live Today

No.1 news portal of India

उत्तरभारत के पूर्वांचल में पहली बार क्रूज की व्यवस्था वाराणसी में

वाराणसी/ब्यूरो

वाराणसी से चुनार तक गंगा नदी के रास्ते क्रूज सेवा प्रारम्भ

चुनार में मण्डलायुक्त / जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने क्रूज के पहुँचने पर किया निरीक्षण

क्रूज पर सवार पर्यटको से की वार्ता

_जनपद के पर्यटक स्थलों को मिलेगा बढ़ावा : मण्डलायुक्त_

वाराणसी से मिर्जापुर के ऐतिहासिक चुनार किला तक आज गंगा नदी के रास्ते क्रूज पर्यटकों को लेकर चुनार बालू घाट पर पहुँचा,इस विशाल क्रूज को देखने के लिये काफी लोगों की भीड़ उमड़ी। क्रूज के चुनार बालू घाट पहुँचने पर मण्डलायुक्त श्री योगेश्वर राम मिश्र, जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार व पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार सिंह ने उप-जिलाधिकारी रोशन यादव व क्षेत्राधिकारी के साथ क्रूज में पहुँचकर परीक्षण व निरीक्षण किया तथा पर्यटकों से वार्ता भी की। इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने क्रूज स्टेशन बालू घाट चुनार से सड़क तक पहुँचने के लिये समुचित मार्ग की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया तथा कहा कि लो०नि०वि० के द्वारा मार्ग पहुँच तक बालू पर यथा सम्भव लोहे की चद्दर बिछायी जायेगी जिससे यात्रियों को आने/जाने में आसानी हो सके ।
_»»» उन्होंने कहा कि__ इस क्रूज को मिर्जापुर से चुनार तक जोड़ने से वाराणसी में आने वाले अन्य प्रदेशों व विदेशी पर्यटकों को पानी के रास्ते चुनार लाया जायेगा, जिससे जनपद के पर्यटन स्थलों को बढ़ावा भी मिलेगा। क्रूज के संचालक कम्पनी अलकनंदा ने बताया कि यह क्रूज वाराणसी के रविदास घाट से प्रात: ९:०० बजे आरम्भ होगी जो चुनार किला तक पर्यटकों भ्रमण कराते हुये सांय ५:०० बजे तक पुनः वाराणसी पहुंचा देगी। उन्होंने बताया कि उत्तर भारत के पूर्वान्चल में यह पहली सेवा होगी जिसमें पर्यटक आधुनिक सुख/सुविधा लग्जरी युक्त ऐसे क्रूज के माध्यम से यात्रा का आनन्द ले सकेंगें। इस यात्रा के दौरान प्रतिव्यक्ति शुल्क तीन हजार रूपया निर्धारित किया गया हैं ।।
____________
_इसमें पर्यटकों के नाश्ता / खाना व मनोरंजन की भी व्यवस्था की गयी है ।।_
—————————-