लखनऊ स्टेट हेड
एसीपी आलमबाग विक्रम सिंह लगातार लॉक डाउन का सख्ती से पालन करवाने के लिए रहते है सड़को पर खुद मुस्तैद
शाम होते ही एसीपी आलमबाग विक्रम सिंह उतरे सड़को पर कोतवाल आलमबाग अनूप सिंह
एसीपी आलमबाग विक्रम सिंह के दिशा निर्देश पर इंस्पेक्टर आलमबाग अनूप सिंह ने खुद सम्भाली थी मवैया क्षेत्र की कमान एसीपी आलमबाग विक्रम सिंह के आदेश पर इंस्पेक्टर आलमबाग अनूप सिंह ने श्रम विहार नगर से लगातार आने वाली गांजा बेचने की सूचना पर हुए सख्त आलमबाग के मवैया चौकी क्षेत्र में बनी झोपड़पट्टियों के पास खुद सड़को पर उतर के चलाया चेकिंग अभियान इंस्पेक्टर आलमबाग अनूप सिंह का कहना नही होने दूंगा अब अपने क्षेत्र में नशे का कारोबार ।एसीपी आलमबाग विक्रम सिंह के आदेश पर इंस्पेक्टर अनूप सिंह ने सुबहा से ही झोपड़पट्टियों के पास किया था पुलिस की तैनाती ।इंस्पेक्टर अनूप सिंह का कहना नशे का कारोबार करने वालो की अब खैर नही
शाम को जायजा लेने पहुचे एसीपी आलमबाग विक्रम सिंह ने मवैया क्षेत्र में बनी झुग्गियों के पास अनावश्यक रूप से सड़कों पर घूमने वाले लोगो को लगाई फटकार।
एसीपी आलमबाग विक्रम सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर आलमबाग अनूप सिंह ने काटा कइयों के चालान
एसीपी आलमबाग विक्रम सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर अनूप सिंह ने पुलिस टीम के साथ किया क्षेत्र में पैदल गस्त ।
More Stories
पढ़िये महराजगंज में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम कब और कहाँ
महराजगंज महोत्सव के पहले दिन का हुआ उद्धघाटन …
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया