महराजगंज/ब्यूरो
जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में कर-करेत्तर व राजस्व की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गई । समीक्षा बैठक में स्टाम्प, आबकारी, व्यापार कर, नगर निकाय, विद्युत सहित जनपद में विभिन्न विभागों द्वारा अपेक्षित राजस्व वसूली न होने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी प्रकट की गई । जिलाधिकारी ने एआईजी स्टाम्प की वार्षिक लक्ष्य व मासान्त की प्रगति ठीक न होने व निम्न वसूली पर नाराजगी जाहिर की गयी । आबकारी विभाग द्वारा नकली शाराब पर प्रतिबंध नही लगा पाने तथा सरकारी शाराब की दुकानों के बाहर सी.सी. टी.वी. नहीं लगाने पर सवाल जबाव किया गया, तथा हिदायत दी कि नकली शाराब पर पूर्ण प्रतिबंध सुनिश्चित किया जाय । जबकि एआरटीओ परिवहन द्वारा बैठक से अनुपस्थित रहने व कार्य पद्धति ठीक न होने के कारण जिले से कार्य मुक्त करने का निर्देश दिया गया । खनन में राजस्व प्राप्ति व अवैध खनन पर प्रतिबंध, नये खनन घाटो के पट्टा हेतु सभी एसडीएम को निर्देश दिये गये । खनन से संबंधित कार्यों की निगरानी हेतु अपर एएसडीएम मो. जशीम को जिम्मेदारी दी गई। विद्युत अधिशासी अभियंताओं की कार्य पद्धति ठीक नहीं होने की शिकायतों के साथ कार्यवाही हेतु पूर्वांचल विद्युत वितरण एमडी को पत्र भेजने का निर्देश दिया गया ।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों को चेतावनी दी है कि राजस्व वसूली में जल्द से जल्द तेजी लायें अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहें।
बैठक में एडीएम कुंज बिहारी अग्रवाल, डीएफओ पुष्प कुमार के. निचलौल एसडीएम प्रमोद कुमार, एएसडीएम अविनाश कुमार, एसडीएम सदर रहीम, स्टाम्प आयुक्त, जिला आबकारी अधिकारी , तहसीलदार,नगर निकाय अधिशाषी अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी श्रीनाथधर दुबे, समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
More Stories
पढ़िये महराजगंज में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम कब और कहाँ
महराजगंज महोत्सव के पहले दिन का हुआ उद्धघाटन …
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया