लख़नऊ/हेड
पत्रकार के साथ अभद्रता व गाली गलौज करना पूर्व प्रधान पुत्र को पड़ा भारी,मुकदमा दर्ज
(थाना कटराबाजार अन्तर्गत ब्लाक हलधरमऊ के ग्राम भोंका से जुड़ा है मामला)
कर्नलगंज/कटरा बाजार गोण्डा। तहसील क्षेत्र के थाना कटराबाजार अन्तर्गत पत्रकार के साथ अभद्रता व गाली गलौज करना पूर्व प्रधान के पुत्र को भारी पड़ गया। जिसके संबंध में थाना कटरा बाजार में पूर्व प्रधान पुत्र के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला थाना क्षेत्र के ग्राम भोंका से जुड़ा है। उक्त क्रम में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष व स्थानीय पत्रकार ने बताया कि सूत्रों द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि विकास खंड हलधरमऊ के ग्राम पंचायत भोंका में वित्तीय वर्ष 2020-21 के कार्यकाल में बकरी शेड निर्माण कार्य दर्शाकर मनेरगा योजना के तहत फर्जी भुगतान कराया गया है। पत्रकारों द्वारा जमीनी पड़ताल करने पर उक्त प्रकरण को सत्य पाया गया। जिसको समाचार पत्रों में प्रमुखता से प्रकाशित कर उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाया गया। दिनांक 04.9.2021 को शाम लगभग आठ बजे पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत भोंका के पुत्र जुनैद खां द्वारा पत्रकार के मोबाइल पर फ़ोन कर प्रकरण को न प्रकाशित करने का दबाव बनाया जाने लगा। जिस पर पत्रकार द्वारा मना करने पर पूर्व प्रधान का पुत्र आक्रोशित होकर पत्रकार के साथ अभद्रतापूर्ण बर्ताव करने लगा। जिसका विरोध करने पर पूर्व प्रधान का पुत्र पत्रकार को गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। तत्पश्चात पत्रकार को बदनाम करने की नीयत से जुनैद खां ने गाली गलौज का ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसकी जानकारी मिलते ही उक्त प्रकरण को लेकर पत्रकार समुदाय में आक्रोश व्याप्त हो गया। उपरोक्त प्रकरण की सूचना व शिकायती पत्र पीड़ित पत्रकार ने तत्काल थाना कटरा बाजार को दी जहां पर दबंगई दिखाने वाले पूर्व प्रधान के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। घटना के संबंध में प्रभारी निरीक्षक थाना कटराबाजार बृजेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि प्रकरण में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
More Stories
पढ़िये महराजगंज में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम कब और कहाँ
महराजगंज महोत्सव के पहले दिन का हुआ उद्धघाटन …
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया