वाराणसी…
_शिवपुर थानांतर्गत कादीपुर में बेखौफ चोरों ने आभूषण कारोबारी के बन्द मकान की कुंडी काटकर लाखों रुपये के गहनों के साथ हजारों की नकदी पर किया हाथ साफ_
VaranAsi : ताबातोड़ चोरियों से फिर दहला शिवपुर का इलाका, एक सप्ताह के भीतर एक दर्जन हो गयी भीषण चोरियां।
लगातार प्रतिदिन चोर दे रहे हैं शिवपुर में भीषण चोरी की घटनाओं को अंजाम,कल सिपाही के बन्द मकान को चोरों ने बनाया था निशाना तो आज एक अध्यापक के घर मे हो गयी भीषण चोरी।
आपको बता दें कि चोरी वाले घर में अभी दो माह पहले शादी का कार्यक्रम बिता था और दुल्हन के सभी गहनें समेत घर की अन्य महिलाओं के गहनों पर भी चोरों ने हाथ साफ कर दिया ।
शिवपुर इलाके में चोरी की घटनाओं की बौछार सी पड़ रही है और इसे रोकने व क्राइम को कंट्रोल कर पाने में शिवपुर पुलिस व क्राइम इंस्पेक्टर शिवपुर पूरी तरह से फेल साबित हो रहें हैं।
शिवपुर इलाके में ताबड़तोड़ चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चोरों की गिरफ्तारी करने में शिवपुर थाने की पुलिस व शिवपुर क्राइम इंस्पेक्टर नरेन्द्र कुमार मिश्रा अभी तक विफल रहे हैं ।
शिवपुर थाना क्षेत्र के भवानीपुर इलाके में आज एक मकान में लाखों रुपये की चोरी की घटना को एक बार फिर से चोरों ने अंजाम दे दिया है और वाराणसी में कमिश्नरेट लागू होने के बावजूद भी अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही है ।
चोरी / छिनैती / नकबजनी और साथ ही आएदिन हो रही उचक्कागिरी से छेत्रिय नागरिकों में डर व्याप्त है और शिवपुर का पूरा इलाका दहला हुआ है ।
पिछले कुछ दिनों में ही लगभग दर्जन भर चोरी की वारदातें होने के बाद भी शिवपुर पुलिस हाथ पर हाथ धरे आराम फरमा रही है, और शायद इसीलिए इस इलाके के चोर मस्त है क्योंकि यहां थाने की पुलिस सुस्त है ।।
More Stories
चार दिन बाद कौन होगा उत्तरप्रदेश का राज्यपाल …
बलिया में चोर और दलाल को पकड़ने वाले लाखों का गोलमाल करने वाले पर पर ही गिरी गाज…
देखिये IAS ऑफ़िसर का तबादला महराजगंज से भी हुई रवानगी