API Live Today के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:- 9451391097,7007891881 ईमेल:[email protected]

API Live Today

No.1 news portal of India

भारत और इंग्लैंड के पांचवा मैच ….रोचक …???

 

खेल जगत….

इंग्लैंड चाहता है मैनचेस्टर में बिना खेले हार मान ले भारत, विराट-रोहित शर्मा ने कहा-ये मंजूर नहीं..

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच होगा या नहीं ये अबतक साफ नहीं हो पाया है. दरअसल भारत के सपोर्ट स्टाफ का एक सदस्य मैच से एक दिन पहले कोरोना संक्रमित हो गया है जिसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई को बेहद ही अजीबोगरीब ऑफर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईसीबी ने बीसीसीआई को मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड को वॉकओवर देने की बात कही जिसे भारतीय बोर्ड ने सिरे से नकार दिया.

बता दें बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली भी मैनचेस्टर टेस्ट को लेकर संशय में हैं. बीसीसीआई चीफ भी नहीं जानते हैं कि मैनचेस्टर टेस्ट होगा या नहीं. वैसे अगर मैनचेस्टर टेस्ट नहीं हो पाता है तो ये सीरीज अधूरी मानी जाएगी और 2-1 से आगे चल रही टीम इंडिया को विजेता घोषित नहीं किया जाएगा. नियमों के मुताबिक आखिरी टेस्ट मैच आगे खेला जाएगा और उसी आधार पर टेस्ट सीरीज के विजेता का फैसला होगा. बता दें मैनचेस्टर में भारत का रिकॉर्ड बेहद खराब है वो इस मैदान पर अबतक खेले 9 मैचों में जीत हासिल नहीं कर सकी है. भारत ने यहां 4 मैच गंवाए हैं और 5 मैच ड्रॉ रहे हैं. हालांकि जिस फॉर्म में इस वक्त टीम इंडिया है उसे देखकर लगता है कि वो अपने इस रिकॉर्ड को बदल सकती है.