महराजगंज/ब्यूरो
16 नवंबर 2021
आज मिनी स्टेडियम महराजगंज में सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत विधानसभा स्तर पर आयोजित खेल स्पर्धाओं के फाइनल सम्पन्न हुए।
इस अवसर पर केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी मुख्य अतिथि थे, जबकि जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।
जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद खेल स्पर्धा के आयोजन के लिए मंत्री जी को धन्यवाद दिया। उन्होंने आयोजकों से अनुरोध किया कि यहाँ बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को चिन्हित करें, ताकि उनके बेहतर प्रशिक्षण की व्यवस्था की जा सके और उन्हें प्रदेश व देश के बेहतर प्रशिक्षण केंद्रों में भेजने हेतु कार्ययोजना बनायी जा सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से शुरू हुआ सांसद खेल स्पर्धा खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन प्लेटफॉर्म है, जिसका आने वाले 3-4 सालों में बेहतर परिणाम देखने को मिलेगा। उन्होंने प्रत्येक वर्ष के रिकार्ड-होल्डर बच्चों के नाम स्टेडियम में एक पट्टिका पर अंकित करने का सुझाव दिया, ताकि प्रतिस्पर्धा को बढ़ाया जा सके। उन्होंने बच्चों से अपील की वे खेल और पढ़ाई दोनों पर ध्यान दें और इस चीज को अपने दिमाग से निकाल दें कि जिले का पिछड़ापन आगे बढ़ने में बाधा बन सकता है। कोई भी व्यक्ति कहीं भी हो सफलता प्राप्त कर सकता है, सिर्फ लगातार प्रयास की जरूरत होती है।
पुलिस अधीक्षक प्रदीप ने सांसद खेल स्पर्धा को बेहद सफल आयोजन बताते हुए, मंत्री जी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन हमें बचपन की याद दिलाते हैं, जब हमारे अंदर भी इतनी ऊर्जा होती थी। उन्होंने कहा कि इस तरह की स्पर्धाएं बच्चों में मौजूद ऊर्जा को सही रास्ता प्रदान करती हैं। सांसद खेल स्पर्धा एक बेहतरीन विचार है, जिसके माध्यम से ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।
इससे पहले केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री , विधायक सदर, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक समेत उपस्थित अतिथियों को बैज पहनाकर उनका स्वागत किया गया। इसके बाद उपस्थित अतिथियों के समक्ष 100 मी. की फाइनल दौड़ आयोजित हुयी, जिसमें नीरज कन्नौजिया विजेता और खुर्शेद आलम उपविजेता रहे।
कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष परदेशी रविदास, नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जयसवाल, जिला विकास अधिकारी जगदीश त्रिपाठी समेत अन्य गणमान्य जन और खिलाड़ी उपस्थित थे।
More Stories
क्रिकेट की दुनिया की दो सबसे बड़ी टीम India vs Pakistan आज आमने-सामने होंगे देखते हैं कौन मारता है बाज़ी।
t20 वर्ल्ड कप के Pakistan vs usaके मैच में पाकिस्तान को शर्मनाक हार मिली
क्रिकेट का महारत