महराजगंज/ब्यूरो
जिलाधिकारी डॉ. उज्जवल कुमार द्वारा सूचित किया गया है कि शासन स्तर से चिकित्सीय सुविधाएं आम जनमानस को उपलब्ध कराने व चिकित्सालयों में साफ-सफाई व स्वच्छता पर निरंतर जोर दिया जा रहा है। अतः जनपद में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आम जनता को उपलब्ध करायी जा रही चिकत्सीय सुविधाओं और साफ-सफाई व स्वच्छता की जांच हेतु विभिन्न अधिकारियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रवार नोडल अधिकारी नामित किया गया है। संबंधित नोडल अधिकारी 3 दिन भीतर आवंटित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर निर्धारित चेकलिस्ट पर अपनी निरीक्षण आख्या उपलब्ध कराएंगे तथा अग्रेतर, समय-समय पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर निरीक्षण आख्या उपलब्ध कराते रहेंगे।
More Stories
पढ़िये महराजगंज में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम कब और कहाँ
महराजगंज महोत्सव के पहले दिन का हुआ उद्धघाटन …
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया