महराजगंज/ब्यूरो
महिलाओ के अधिकार और कर्तव्यों की दिशा और दशा में काफी सुधार की आवश्यकता है…..
नौतनवा नगर पालिका क्षेत्र की महिलाओ को उनके अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने के लिए आज राजकीय बालिका इन्टर कालेज में मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान की अगुवाई में सकुशल संम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में पालिका अध्यक्ष ने बताया कि “इसमें किंचित मात्र सन्देह नही कि हमारे समाज में पूर्व की अपेक्षा वर्तमान में महिलाओं की स्थिति में अभूतपूर्व परिवर्तन देखने को मिल रहा हैं परन्तु अभी भी महिलाओ के अधिकार और कर्तव्यों की दिशा और दशा में काफी सुधार की आवश्यकता है।
नौतनवा थानाध्यक्ष राजेश पाण्डेय ने महिलाओं के लिए जारी टोलफ्री न0 कि विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि “प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के साथ होने वाले अपराध को लेकर कई टोलफ्री न0 जारी किया गया है जिसका उपयोग कर इस सुविधा का लाभ उठा सकती हैं।
कार्यक्रम में बालिका इन्टर कालेज की प्रधानाचार्या सुलेखा तिवारी ने छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि “इस समय आप लोग छोटे बच्चे नही अपितु काफी समझदार हो चुके है इसलिए आप लोग सचेत और जागरूक रहे ताकि भविष्य की किसी भी अनहोनी से बचा जा सके।
इस अवसर पर चौकी प्रभारी दुर्गेश सिंह, सभासद शाहनवाज खान,आरक्षी रेनू मिश्रा,सोनी पाण्डेय, अध्यापक पूनम मिश्रा, शशि विश्वकर्मा, शबनम,किरन पाण्डेय,प्रियंका यादव,क्षमा पाठक,प्रमोद पाठक,अनुज राय,सतपाल सिंह, किरन, संजय शुक्ला, मौलेन्द्र दूबे आदि लोग उपस्थित रहे।
More Stories
पढ़िये महराजगंज में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम कब और कहाँ
महराजगंज महोत्सव के पहले दिन का हुआ उद्धघाटन …
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया