महराजगंज/रहमतुल्लाह सिद्दीकी
नौतनवा नगर के वार्ड नं0 14 गौतमबुद्ध नगर निवासिनी किरण श्रीवास्तव ने अपने घर रिद्धि-सिद्धि के दाता भगवान गणपति की प्रतिमा स्थापित कर जागरण का कार्यक्रम रखा जहॉ मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने भगवान का शुभाशीष लिया और नगर वासियों को गणपति महोत्सव की शुभकामनाएं दिया। माँ बनैलिया जागरण ग्रुप के बैनर तले सिंगर धीरज ने मनमोहक भक्तिमय भजन प्रस्तुत कर भक्तों को रात भर झूमने पर विवश कर दिया।
इस अवसर पर आयोजक के सुपुत्र सचिन श्रीवा0, सीताराम श्रीवा0,शाहनवाज खान,बन्टी पाण्डेय,अनिल जाय0, व्यापार प्रति0मण्डल अध्यक्ष संतोष जाय0,संजय श्रीवा0,सचिन श्रीवा0,ऋषि जाय0, प्रमोद पाठक,मो0 कुरैश के अलावा बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।
More Stories
पढ़िये महराजगंज में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम कब और कहाँ
महराजगंज महोत्सव के पहले दिन का हुआ उद्धघाटन …
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया