API Live Today के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:- 9451391097,7007891881 ईमेल:[email protected]

API Live Today

No.1 news portal of India

किसी भी अराजक तत्त्व का मुंह तोड़ जबाब देने में सक्षम है आज की महिला ….गुड्डू खान

महराजगंज/रहमतुल्लाह सिद्दीकी

किसी भी अराजक तत्व को मोह-तोड़ जबाब देने में सक्षम हैं आज की महिला ——-गुड्डू खान
शक्ति स्वरूपा जो महिलाए अपने अधिकारों व कर्तव्यों से आज भी अनभिज्ञ हैं उन्हें इसका एहसास कराने के लिए मिशन शक्ति कार्यक्रम को धरातल पर उतारा गया हैं जिसके तहत आज नौतनवा नगर के मलीन बस्ती वार्ड नं0 5 अम्बेडकर नगर में नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष *गुड्डू खान* की अध्यक्षता में मिशन शक्ति कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं को जागरूक किया गया।
पालिका अध्यक्ष ने कहा कि “आज की महिलाओं के अन्दर उतनी शक्ति विधमान हैं कि किसी भी अराजक तत्व को मोह-तोड़ जबाब दे सकती हैं इसमें महिलाएं पूरी तरह सक्षम हैं।
थानाध्यक्ष राजेश पाण्डेय ने बताया कि “महिलाएं निडर होकर अपने साथ हो रहे हर जुल्म का प्रतिकार करें, ताकि उपद्रवी तत्वो को उचित स्थान पर भेजने में बिलम्ब न हो।
इस अवसर पर चौकी प्रभारी दुर्गेश सिंह, सभासद शाहनवाज खान,बन्टी पाण्डेय,किसमती देबी,अनिल पटवा, आरक्षी सोनी पाण्डेय,रेनू मिश्रा,प्रमोद पाठक,सद्दाम हुसैन, अमित कुमार,रोजी दूबे,कंचन तिवारी,कमलेश कुमारी, अंतिमा सिंह,कल्पना द्विवेदी, दीपक कुमार, अतहर हुसैन, आदि लोग उपस्थित रहे