API Live Today के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:- 9451391097,7007891881 ईमेल:[email protected]

API Live Today

No.1 news portal of India

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कायाकल्प पर असंतोष व्यक्त करते हुए तेजी लाने को कहा

महराजगंज/ब्यूरो

मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल द्वारा विकास कार्य एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की गई।
बैठक में मुख्य विकास विभाग अधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों व पंचायत भवनों के बकाया बिजली भुगतान पर नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देश दिया कि विद्युत विभाग के एसडीओ विकासखंड अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए बकाया भुगतान को सुनिश्चित करें। जनपद में 73 % टीकाकरण हो गया है जिसपर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संतोष व्यक्त किया गया। कायाकल्प अभियान के तहत स्कूलों के जीर्णोद्धार में प्रगति पर असन्तोष व्यक्त करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने सामुदायिक शौचालय निर्माण में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया। प्रधानमंत्री आवास के संदर्भ में उन्होंने कहा कि अधूरे पड़े आवासों का काम जल्द से जल्द पूरा करें।
बैठक में अनुपस्थित रहने पर मुख्य विकास अधिकारी ने प्राचार्य आई.टी.आई. को स्पष्टीकरण भेजने का निर्देश दिया।
निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि वनटांगिया गांवों के स्कूलों में हो रहे निर्माण कार्यों नियमित निगरानी संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर के संदर्भ में कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया कि सभी को सेंटर को पूरा कर शीघ्र स्वास्थ्य विभाग को हस्तांतरित करें। चौक स्थिति बाबा गोरखनाथ मंदिर और सोनाड़ी देवी मंदिर से संबंधित अवशेष कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने नवसृजित पंचायत भवनों को भी शीघ्र पूरा करने के लिए निर्देशित किया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागों के प्रमुखों व कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि जनपद में हो रहे विकास व निर्माण कार्य समय पर पूरे किए जाएं और सभी कार्य शासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार हों। यदि कहीं कोई अनियमितता पाई जाती है तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक में सीएमओ डॉ. ए. के. श्रीवास्तव, पी.डी. राजकरन पाल, डी.डी.ओ जगदीश त्रिपाठी, डी.सी. मनरेगा अनिल चौधरी, अपर उपजिलाधिकारी अविनाश कुमार, डीआईओएस अशोक कुमार सिंह समेत सभी जनपदस्तरीय अधिकारी व कार्यदायी संस्थाओं के प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।