महराजगंज/ब्यूरो
फरेंदा उप निरीक्षक दिलीप कुमार रात में क्षेत्र देखभाल रात्रि गश्त में थे तभी थाना क्षेत्र फरेंदा के विष्णु मंदिर के पास मौजूद थे तभी जनता के कुछ लोगों द्वारा सूचना मिली कि गणेशपुर ढाला के पास अशोक गौड़ के घर पर कुछ लोग एकत्रित होकर झाड़-फूंक कर रहे हैं तथा वहां पर काफी लोगों की भीड़ लगी है ,जहां कुछ महिलाएं भी हैं, तथा उन लोगो ने यह भी बताया कि एक-दो दिन पूर्व उनके द्वारा अशोक गौड़ के लड़के (शिवम उर्फ राज उम्र करीब 09 वर्ष) की मृत्यु के बाद जंगल में उसके शव को दफनाया दिया गया था।जिसके बाद एक महिला जो झाड़-फूंक करने वाली जिसका नाम उषा है,उसने बताया कि मैंने तुम्हारे बच्चे को टोना जादू करके मार दिया है और जादू से कब्र में ही अपने आप से बाहर निकाल कर जिंदा कर दूंगी जिसके दौरान उषा द्वारा मृतक शिवम कि लाश को कब्र से बाहर निकाल कर निर्वस्त्र खड़ी होकर पूजा पाठ किया गया,जिसका वीडियो भी लोगों ने देखा है तथा बाद में जिवित ना कर पाने की दशा में लाश को पुनः कब्र में दफना दिया गया ।
पहुंचे जहां पर उक्त घटना के संबंध में वीडियो भी दिखाया गया। जनता के द्वारा दी गई सूचना पर विश्वास कर अभियुक्त गणों को उनके द्वारा किए गए दंडनीय अपराध का बोध कराते हुए, थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या- 236/21,धारा- 294, 297, 268, भादवी पंजीकृत करते हुए समय करीब 23:55 पर गणेशपुर के पास से पुलिस हिरासत में लिया गया।
More Stories
पढ़िये महराजगंज में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम कब और कहाँ
महराजगंज महोत्सव के पहले दिन का हुआ उद्धघाटन …
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया