API Live Today के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:- 9451391097,7007891881 ईमेल:[email protected]

API Live Today

No.1 news portal of India

समाधान दिवस में कुल 72 मामलों में 5 मौके पर निस्तारित बाकी समबन्धित अधिकारियों को निर्देश

महराजगंज/ब्यूरो

निचलौल में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस, जिलाधिकारी ने सुनी समस्याएं।
महराजगंज

जिलाधिकारी डॉ० उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में निचलौल तहसील में “संपूर्ण समाधान दिवस” का आयोजन किया गया।
आज जिलाधिकारी के समक्ष कुल 72 मामले आये, जिनमें 5 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष मामलों के संदर्भ में जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को नियमानुसार त्वरित कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।
जिलाधिकारी ने पेश मामले को सुनते हुए वादियों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं को नियमानुसार शीघ्रता से हल किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि पूर्ण समाधान दिवस में पेश मामलों में त्वरित कार्यवाही करें ताकि वादियों को बार-बार दौड़ना न पड़े। विशेषतौर पर वरासत, निराश्रित पेंशन, अवैध कब्जा जैसे मामलों अधिकारी विशेष सक्रियता दिखाएं, क्योंकि इनमें पीड़ित को काफी कष्ट उठाना पड़ता है।
जिलाधिकारी ने आई0जी0आर0एस0 की निस्तारित जन-शिकायतों की गुणवत्ता परख की जांच हेतु जनपद स्तरीय अधिकारियों को मौके पर भेजकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। इस संदर्भ में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को कटहरी कला, सहायक आयुक्त सहकारिता निबंधक को सोहगीबरवा, समाज कल्याण अधिकारी को हरपुर, जिला प्रोवेशन अधिकारी को मिठौरा, जिला पूर्ति अधिकारी को बरवां सोनिया, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी को चैनपुर, दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी को सिसवा बुजुर्ग, अधिशासी अभियंता जल निगम को कम्हरिहा , जिला कार्यक्रम अधिकारी को चिउटहा, जिला पंचायत राज अधिकारी को खेसरारी, सहायक अभियंता पी०डब्लू०डी को औराटार, जिला गन्ना अधिकारी को गौरा में जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है।
पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल, डी०एफ०ओ० के० पुष्प कुमार, सी०एम०ओ० ए०के० श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी निचलौल प्रमोद कुमार समेत समस्त जनपदस्तरीय व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।