महराजगंज/ब्यूरो
मानक विहीन विद्यालय का कायाकल्प कराने की ख़बर कवरेज करने गए पत्रकार पर भड़क उठे प्रधान जी ….
कवरेज करने गए पत्रकार के सवाल पूछने पर नौतनवा विधानसभा के ग्राम सभा पिपरहवा के प्रधान स्वंम को अवधनाम का पत्रकार बता रहे थे और साथ ही स्कूल में जाने की धमकी भी दे डाली और कहने लगे जाकर विडिओ और सेकेट्री से पूछिए जो ऐसा काम करा रहे रहे और साथ ही विद्यालय में न जाने कीऔर ख़बर न चलाने की धमकी दे डाली जो सरकार के आदेशों को तार तार करते फ़िर रहे हैं अब ऐसे में इन लापरवाह ग्रामप्रधान के द्वारा कराए गए कार्य सरकार की जीरो तारलेन्स पर कैसे काम करेगी अब ये जांच के बाद ही पता चलेगा जो सरकारी आदेशों को ताक पर रख अपना मनमानी करने से बाज नही आ रहे हैं।
More Stories
चार दिन बाद कौन होगा उत्तरप्रदेश का राज्यपाल …
बलिया में चोर और दलाल को पकड़ने वाले लाखों का गोलमाल करने वाले पर पर ही गिरी गाज…
देखिये IAS ऑफ़िसर का तबादला महराजगंज से भी हुई रवानगी