API Live Today के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:- 9451391097,7007891881 ईमेल:[email protected]

API Live Today

No.1 news portal of India

लक्ष्मीपुर ब्लॉक में सचिव के कमरे चले लात जूते जान बचा भागे सचिव हुआ मुकदमा दर्ज

महराजगंज/ब्यूरो

 

 

यूपी महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लाक मुख्यालय पर उस समय अफरा तफरी मच गया जब भाजपा कार्यकर्ता की पिटाई सचिव के कमरे में सपा कार्यकर्ता अपने पुत्र संग उस समय कर दिया। भाजपा कार्यकर्ता गांव के एक बुर्जुग महिला को परिवार रजिस्टर में अंकित नाम समेत नकल जारी करने के लिए सचिव से कह रहा था ।
लक्ष्मीपुर क्षेत्र के गांव पिपरा सोहट निवासी भानुप्रताप शुक्ला पूर्व प्रधान प्रतिनिधि व भाजपा कार्यकर्ता सोमवार को दिन में गांव की रहने वाली एक बुजुर्ग महिला सुर्यभानी का परिवार रजिस्टर का नकल दिलाने के लक्ष्मीपुर ब्लाक मुख्यालय पर स्थित सचिव के कमरा पर दिन में लगभग 2 बजे गए थे ।जिसका नाम बहुत पहले से परिवार रजिस्टर में अंकित है ।सचिव के कमरा के पहले से वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि एंव सपा कार्यकर्ता नबी अहमद अपने पुत्र संग मौजूद थे ।सचिव विवेक कुमार को नकल जारी करने से मना करने लगे ।बात बढ़ते बढ़ते कमरे के अंदर ही मारपीट में बदल गया । सचिव मारपीट होता देख कमरा छोड़ कर फरार हो गया।भानु प्रताप शुक्ला के तहरीर पर पुरंदरपुर पुलिस ने मारपीट का तीन लोगों पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दिया।
इस संबध में कोतवाल पुरंदरपुर रबि राय का कहना केस मारपीट का दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई के लिए है।