मुम्बई ब्यूरो हेड
नेरूल पोलीस स्टेशन मे जीवनधारा संघ नवी मुबंई की टीम द्वारा मास्क व सैनिटाइजर वितरण
कोरोना महामारी में सबसे बड़े कोरोना योद्धा हमारे रक्षक पोलीस बल को सेफ व सुरक्षित रहने के लिए जनसेवा के लिए सदैव तत्पर जीवनधारा संघ संस्था के नवी मुंबई अध्यक्ष राजेश सुराना व उनकी टीम द्वारा नेरुल पोलीस स्टेशन में 250 मास्क और 250 सैनिटाइजर का वितरण किया गया है जीसके लिए सहायक पोलीस आयुक्त भारत गाड़े व
नेरूल पोलीस स्टेशन के वरिष्ठ पोलीस निरीक्षक शाम शिंदे ने जीवनधारा संघ संस्था को इस सराहनिय कार्य के लिए बधाई दी साथ में पोलीस निरीक्षक सुभाष चव्हाण,एपीआई गेवडेकर,एपीआई मोरे व नेरुल पोलीस ठाणे के पोलीस अधिकारी मौजूद रहे साथ में जीवन धारा संघ परिवार के पदाधिकारी अजीत धायकुडे,घीसालाल सुथार, अनिल गुप्ता,राकेश जाधव व जीवनधारा संघ की टीम उपस्थित रही ऐसे सराहनीय कार्य के लिए जीवनधारा संघ परिवार व जीवनधारा संघ संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद पाण्डेय की तरफ से नवी मुबंई अध्यक्ष राजेश सुराना व जीवनधारा संघ की टीम का तहे दिल से धन्यवाद दिया 🙏🤝
More Stories
भारत के प्रधानमंत्री को मिला सर्वोच्च नागरिक पढ़िए पूरी ख़बर… सम्मान
आज मकर संक्रांति के अवसर पर गोरक्षनाथ मंदिर में जिलाधिकारी और पुलीस अधीक्षक ने चढ़ाई खिचड़ी मेले का लिया जायजा
चला तबादला एक्सप्रेस देखें अपने ज़िले में कौन कहा गया