API Live Today के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:- 9451391097,7007891881 ईमेल:[email protected]

API Live Today

No.1 news portal of India

मुम्बई ब्यूरो हेड

 

नेरूल पोलीस स्टेशन मे जीवनधारा संघ नवी मुबंई की टीम द्वारा मास्क व सैनिटाइजर वितरण

कोरोना महामारी में सबसे बड़े कोरोना योद्धा हमारे रक्षक पोलीस बल को सेफ व सुरक्षित रहने के लिए जनसेवा के लिए सदैव तत्पर जीवनधारा संघ संस्था के नवी मुंबई अध्यक्ष राजेश सुराना व उनकी टीम द्वारा नेरुल पोलीस स्टेशन में 250 मास्क और 250 सैनिटाइजर का वितरण किया गया है जीसके लिए सहायक पोलीस आयुक्त भारत गाड़े व

नेरूल पोलीस स्टेशन के वरिष्ठ पोलीस निरीक्षक शाम शिंदे ने जीवनधारा संघ संस्था को इस सराहनिय कार्य के लिए बधाई दी साथ में पोलीस निरीक्षक सुभाष चव्हाण,एपीआई गेवडेकर,एपीआई मोरे व नेरुल पोलीस ठाणे के पोलीस अधिकारी मौजूद रहे साथ में जीवन धारा संघ परिवार के पदाधिकारी अजीत धायकुडे,घीसालाल सुथार, अनिल गुप्ता,राकेश जाधव व जीवनधारा संघ की टीम उपस्थित रही ऐसे सराहनीय कार्य के लिए जीवनधारा संघ परिवार व जीवनधारा संघ संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद पाण्डेय की तरफ से नवी मुबंई अध्यक्ष राजेश सुराना व जीवनधारा संघ की टीम का तहे दिल से धन्यवाद दिया 🙏🤝