महराजगंज/ब्यूरो
महराजगंज सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के शिकारपुर नगर सहकारी बैंक के समीप एक कार बीच मार्ग में धू धू कर जल रही थी।प्राप्त खबर के अनुसार गोरखपुर के तरफ से आ रही मारुति कार ज्यो ही नगर सहकारी बैंक के समीप आयी की अचानक शिकारपुर स्थित दरौली रोड से एक टैक्टर टाली तिब्र गति से मुख्य मार्ग पर आ गया
जिसे देख बचाने के चक्कर मे दोनों वाहन चालकों ने ब्रेक दबा दिया गाडियां तो आपस मे लडने से बच गयीं लेकिन मारुति कार चालक के हैण्ड ब्रेक व पावर ब्रेक के दबाने से मारुति कार मे बाडी के नीचले हिस्से से चिंगारी निकली और देखते ही देखते तीब्र गती से मारुति कार मे पकड लिया जिससे धूआँ धार जलने लगा.आने जाने वाले तथा पास पडोस के दुकानदारों मे भगदड़ मच गयी.कुछ लोगों व बैंक ड्यूटी मे तैनात पुलिस कर्मियों की मदत से आग बुझाने का बहुत ही कोशिश किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली जिसकी सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड सर्विस को दिया गया लेकिन घण्टों इंतजार के बाद भी आग बुझाने वाली गडी नहीं पहुंची थी।मारुति कार जलकर खाक हो गयी,बाद मे आये दमकल कर्मियों ने जो कुछ शेष बचा था उसे पानी मारकर बुझाये।समाचार लिखे जाने तक जली हुई गाडी घटना स्थल पर ही पडी रही।
More Stories
भारत के प्रधानमंत्री को मिला सर्वोच्च नागरिक पढ़िए पूरी ख़बर… सम्मान
आज मकर संक्रांति के अवसर पर गोरक्षनाथ मंदिर में जिलाधिकारी और पुलीस अधीक्षक ने चढ़ाई खिचड़ी मेले का लिया जायजा
चला तबादला एक्सप्रेस देखें अपने ज़िले में कौन कहा गया