महराजगंज/ब्यूरो
बिग ब्रेकिंग..
आज सुबह 9:00 बजे से 2:00 pm तक सशस्त्र सीमा बल 22वी बटालियन, झुलनीपुर के सहायक कमांडेंट संजय प्रसाद के नेतृत्व में कस्टम विभाग निचलौल और नौतनवा मय फोर्स के साथ तस्करी के लिए *कुख्यात भारत – नेपाल सीमा पर स्थित ग्राम रेंगहिया* में छापा मारा गया जिसमें कुल 790 बोरी(प्रति बोरी 25kg) मटर सीज किया गया।
कुल चार भाग में सीजर की कार्यवाही की गयी जिसमे कुल 3 गिरफ्तारी जिसके दावा 270बोरी पर।
शेष 520 बोरी के लिए कोई दावेदार नहीँ मिला।
बताते चलें कि कस्टम विभाग द्वारा प्रति किलोग्राम मटर पर ₹ 200 जुर्माना लग रहा है।
यह कार्यवाही तस्करी को हतोत्साहित करने के लिए कस्टम विभाग ने कदम उठाया हैं।
More Stories
संदिग्ध परिस्थितियों ADM की मौत
पढ़िये मुख्यमंत्री का जनपद में कार्यक्रम कब और कहाँ
सिद्धार्थनगर में राज्यपाल के कार्यक्रम का पत्रकारों ने किया बहिष्कार