_एडीजी समेत अधिकारियों ने जनसभा स्थल का किया निरीक्षण_
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 25 अक्टूबर को आयोजित जनसभा हेतु रिंगरोड ओवरब्रिज (रखौना) के किनारे मेंहदीगंज गांव में बन रहे वाटर व फायर फ्रूफ 550 फीट चौड़ा व 850 फीट लंबा जर्मन हैंगर पंडाल व जनसभा स्थल का मंगलवार को एडीजी बृजभूषण शर्मा, आईजी एस.के. भगत, एसपी (ग्रामीण) अमित वर्मा, एसडीएम सिद्धार्थ यादव, एएसपी नीरज पांडेय, सीओ जगदीश कालीरमन, थानाप्रभारी दुर्गेश मिश्रा ने निरीक्षण कर तैयारियों के बाबत जानकारी ली। जिले के उच्चाधिकारियों ने पंडाल बनाने वाले टेंट कारोबारी से बात करने के साथ ही पार्किंग व्यवस्था समेत रिंगरोड़ व हाईवे को भी देखा। सरकार के आगमन को देखते हुए खेत में बनाएं जा रहे उनके दरबार को आकार देने का काम तेजी से चल रहा हैं। हार्वेस्टर द्वारा खेत से धान की फसल को काटने के बाद हक्सावेटर, रोलर, डोजर व ग्रेडर मशीने लगाकर 40 बीघा खेत को पूरी तरह समतल बना दिया गया हैं। ट्रकों से पंडाल बनाने व बैरिकेडिंग के सामान पहुंच रहे हैं।प्रधानमंत्री द्वारा रिंगरोड समेत अन्य योजनाओं का लोकार्पण किया जाना हैं। रिंगरोड़ के निकट ही हाइवे की एनएच 19 का वाराणसी प्रयागराज सिक्सलेन है। रिंगरोड़ बनाने वाली एनएचएआइ व जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट्स कम्पनी के अधिकारी भी तैयारियों के बाबत जुट गए हैं। रिंगरोड़ के किनारे चहल पहल बढ़ गई हैं। राहगीरों की नजर अनायास जनसभा स्थल की ओर चली जा रही हैं। रिंगरोड़ पर फूल पत्ती लगाने के साथ ही हाइवे की भी साफ-सफाई और रंगाई पुताई हो रही हैं।
More Stories
संदिग्ध परिस्थितियों ADM की मौत
पढ़िये मुख्यमंत्री का जनपद में कार्यक्रम कब और कहाँ
सिद्धार्थनगर में राज्यपाल के कार्यक्रम का पत्रकारों ने किया बहिष्कार