नई दिल्ली/हेड
त्योहारों और चुनाव से ख़तरा मंडरा रहा है कोरोना जैसी महामारी पर लोगों में लापरवाही से अभी भी जारी है कोरोना का कहर….
कोरोना वायरस के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है और मरीजों की संख्या में मामूली इजाफा देखने को मिला है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को आंकड़े जारी करते हुए बताया कि बीते 24 घंटों के भीतर देश में कोरोना वायरस के 14,623 नए मरीज मिले हैं, जबकि 197 लोगों की मौत हुई है। इन नए आंकड़ों के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,41,08,996 और मौतों की संख्या 4,52,651 हो गई है। हालांकि राहत की बात यह है कि कोरोना वायरस का रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है और बीते 24 घंटों में 19,446 मरीज ठीक हुए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है और अभी तक संक्रमित कुल मरीजों में से 3,34,78,247 लोग ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट बढ़ने से कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों में भी गिरावट आई है और फिलहाल यह संख्या महज 1,78,098 ही बची है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में इस समय कोरोना वायरस के मरीजों का रिकवरी रेट 98.15 फीसदी है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है। एक्टिव मामलों की संख्या भी कोरोना वायरस के कुल मामलों की महज 0.52 फीसदी ही बची है।
कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान कहां तक पहुंचा?
इसके अलावा देश के अलग-अलग राज्यों में चल रहा टीकाकरण अभियान पूरी रफ्तार से जारी है, जिसमें अब तक वैक्सीन की कुल 99,12,82,283 डोज दी जा चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना वायरस वैक्सीन की 41,36,142 डोज बीते 24 घंटों के अंदर दी गई हैं। हालांकि दक्षिण भारतीय राज्य केरल में अभी भी कोरोना वायरस के दैनिक मामलों की संख्या सबसे ज्यादा है और पिछले एक दिन में संक्रमण के 7,643 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा केरल में बीते 24 घंटों के भीतर कोरोना वायरस की वजह से 77 लोगों की जान गई है
More Stories
उत्तरप्रदेश में कोरोना से 5 की मौत जानिये पूरी अपडेट
उच्चस्तरीय 09 की बैठक में लिये गये फ़ैसले
देखिये देश मे कोरोना के बढ़ते मामले की रिपोर्ट