महराजगंज/ब्यूरो
29 अक्टूबर 2021
आज जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में धान खरीद के विषय में खाद्य विपणन विभाग व राइस मिलर्स के साथ बैठक की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी को निर्देशित करते हुए कहा कि धान खरीद समय पर पूरी की जाए और इसमें सभी लोग सहयोग करें। यदि किसानों से खरीद के संदर्भ में शिकायत प्राप्त होती है तो दोषी लोगों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी क्रय केंद्रों पर आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाए, ताकि किसानों को परेशान न होना पड़े। उन्होंने ससमय एजेंसी और राइस मिल के अटैचमेंट का कार्य भी पूरा करने का निर्देश दिया।
इससे पूर्व राइस मिलर्स ने जिलाधिकारी के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा। जिलाधिकारी ने कहा कि मिलर्स की समस्याओं के समाधान के लिए नियमानुसार सभी संभव कदम उठाए जाएंगे।
बैठक में डिप्टी आर.एम.ओ. अखिलेश कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी, क्रय केंद्र प्रभारी और विभिन्न राइस मिल के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
More Stories
पढ़िये महराजगंज में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम कब और कहाँ
महराजगंज महोत्सव के पहले दिन का हुआ उद्धघाटन …
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया