महराजगंज/ब्यूरो
8 नवंबर 2021
आज जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में नौतनवां तहसील पर जिलास्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 83 मामले आये। इनमें 09 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि शेष मामलों के संदर्भ में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि उनका निस्तारण नियमानुसार गुण-दोष के आधार पर निर्धारित समयावधि में किया जाये। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि उक्त मामलों के निस्तारण के संदर्भ में संबंधित अधिकारी स्वयं फीडबैक लें, ताकि बाद में शिकायत ना मिले। जिलाधिकारी ने कहा कि आई.जी.आर.एस. पोर्टल पर निस्तारित मामलों में 76-77 % मामलों में खराब रेटिंग मिली थी। ऐसी पुनरावृत्ति दुबारा न हो, इसका भी अधिकारी विशेष ध्यान रखें और शिकायतों का अंतिम समाधान संतोषजनक हो, इसको सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त मामलों के निस्तारण संबंधी रिपोर्ट व्यक्तिगत स्तर पर चेक कर लें, ताकि रिपोर्ट में किसी प्रकार की त्रुटि न होने पाए। समाधान दिवस में गांधी चौक टैक्सी स्टैंड के ठेकेदार के लोगों द्वारा अवैध वसूली का प्रकरण सामने आने पर जिलाधिकारी ने ई.ओ. नौतनवां से जवाब तलब किया। जिसपर उन्हें बताया गया कि संलिप्त लोगों के विरुद्ध पुलिस द्वारा एफ.आई.आर. दर्ज कराई जा चुकी है और आरोपी फर्म बी.के कंस्ट्रक्शन का अनुबंध भी समाप्त कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि भविष्य में ऐसे प्रकरण दुबारा सामने न आयें, वरना अधिशासी अधिकारी की व्यक्तिगत जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने संबंधित फर्म को ब्लैकलिस्ट करने का निर्देश भी दिया।
संपूर्ण समाधान दिवस के मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल, पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता, सी.एम.ओ. ए.के. श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी नौतनवा राम सजीवन मौर्या, क्षेत्राधिकारी नौतनवा के.पी. मिश्रा समेत संबंधित जिलास्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
More Stories
पढ़िये महराजगंज में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम कब और कहाँ
महराजगंज महोत्सव के पहले दिन का हुआ उद्धघाटन …
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया