गोरखपुर/ब्यूरो
कार चोर बेटे को पिता ने किया था पुलिस के हवाले
आरोपी युवक थाने से हुआ फरार..
गोरखपुर गोरखनाथ क्षेत्र से कार चुराकर घर पहुंचे बेटे को पिता ने गुलरिहा पुलिस को सौंप दिया। लेकिन पुलिसकर्मी उसे संभाल नहीं पाए। रात में आरोपित चकमा देकर थाने से फरार हो गया। कार बरामद होने के बाद गोरखनाथ पुलिस चोरी का केस दर्ज कर आरोपित की तलाश कर रही है।
*अस्पताल के सामने से चोरी की थी कार;*
गोरखपुर के मोहद्दीपुर निवासी कार्तिकेयन पांच नवंबर की शाम को पत्नी का इलाज कराने गोरखनाथ क्षेत्र के एक हास्पिटल गए थे। डाक्टर को दिखकर लौटे तो बाहर खड़ी उनकी कार गायब थी।डायल 112 पर फोन कर उन्होंने घटना की जानकारी दी।जिसके बाद पुलिस ने कार की खोजबीन शुरू कर दी। उसी दिन रात में आठ बजे गुलरिहा थाना क्षेत्र के जैनपुर गांव निवासी ओम प्रकाश गुप्ता ने पुलिस को सूचना दिया कि उनका बेटा नई कार कार चुराकर ले आया है।
बेटे के चोरी करने का पता चलने पर पेड में बांधा..
जिसे उन्होंने पकड़कर पेड़ से बांधा है। भागने के लिए आरोपित ने पिता को कई जगह काट भी लिया था। गांव में पहुंची गुलरिहा पुलिस कार के साथ ही आरोपित को पकड़कर थाने ले आई। जानकारी होने पर गोरखनाथ थाने पर तैनात दारोगा व सिपाही भी गुलरिहा थाने पहुंच गए।पूछताछ के दौरान आरोपित पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया।गोरखनाथ पुलिस ने दो दिन तक तलाश की लेकिन आरोपित नहीं मिला। सात नवंबर को पीडि़त की तहरीर पर चोरी का केस दर्ज किया। एसपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि आरोपित की तलाश चल रही है।
More Stories
संदिग्ध परिस्थितियों ADM की मौत
पढ़िये मुख्यमंत्री का जनपद में कार्यक्रम कब और कहाँ
सिद्धार्थनगर में राज्यपाल के कार्यक्रम का पत्रकारों ने किया बहिष्कार