दिल्ली/ब्यूरो
Air Pollution in Delhi NCR: दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान अहम टिप्पणियां भी की हैं. साथ ही कड़ी टिप्पणी करते हुए यह भी कहा है कि दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण एक ज्वलंत मुद्दा है. प्रदूषण के हालात इतने खराब है कि घर में भी मास्क लगाना पड़ रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण के मामले पर केंद्र सरकार समेत दिल्ली, पंजाब, हरियाणा सरकार को आपातकालीन मीटिंग करने का आदेश दिया है. इस आदेश के बाद अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रदूषण के मामले पर आपात मीटिंग बुलाई है.
Air Pollution in Delhi NCR: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद प्रदूषण पर CM अरविंद केजरीवाल ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, आज शाम 5 बजे होगी
नई दिल्ली. दिल्ली में वायु प्रदूषण (Air Pollution) को कम करने और उस पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली सरकार (Delhi Government) हरसंभव कोशिश में जुटी है. लेकिन प्रदूषण की स्थिति बेहद खराब होती जा रही है. इसको लेकर दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान अहम टिप्पणियां भी की हैं. साथ ही कड़ी टिप्पणी करते हुए यह भी कहा है कि दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण एक ज्वलंत मुद्दा है.
प्रदूषण के हालात इतने खराब है कि घर में भी मास्क लगाना पड़ रहा है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने प्रदूषण के मामले पर केंद्र सरकार समेत दिल्ली, पंजाब, हरियाणा सरकार को आपातकालीन मीटिंग करने का आदेश दिया है.
More Stories
संदिग्ध परिस्थितियों ADM की मौत
पढ़िये मुख्यमंत्री का जनपद में कार्यक्रम कब और कहाँ
सिद्धार्थनगर में राज्यपाल के कार्यक्रम का पत्रकारों ने किया बहिष्कार