API Live Today के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:- 9451391097,7007891881 ईमेल:[email protected]

API Live Today

No.1 news portal of India

चुनाव प्रभारियों को केन्द्रीय गृह मंत्री ने दिया जीत का मंत्र

वाराणसी/ब्यूरो

__गृहमंत्री अमित शाह ने चुनाव प्रभारियों को  दिया जीत का मंत्र, बताया कैेसे मिलेगी विजय_

 

केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को यहां प्रदेश भाजपा की बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव में जीत का मंत्र दिया। बोले, बूथ जीता तो चुनाव भी जीता। बूथों पर जीत विधानसभा चुनाव में जीत की गारंटी बनेगी। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव का परिणाम दोहराने के लिए बूथ लेवल तक जाना होगा। गृहमंत्री ने भरोसा जताया कि यूपी में भाजपा जनता के आशीर्वाद और कार्यकर्ताओं के बल पर सन-2022 के भी चुनाव में जीत दर्ज करेगी।  दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे अमित शाह देर शाम बड़ालालपुर स्थित पं. दीन दयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल सभागार में प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों के प्रभारियों, जिला प्रभारियों व जिलाध्यक्षों की बैठक के समापन सत्र को संबोधित किया। बैठक के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि बैठक में सदस्यता अभियान और लोक संपर्क सहित कुछ प्रमुख प्रस्ताव पारित हुए हैं। प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार सन-2014, 2017 एवं 2019 के चुनाव में जीत का मंत्र देने वाले अमित शाह ने 2022 के लिए 300 प्लस की रणनीति तय की। साथ ही विधानसभा प्रभारियों को जिम्मेदारी से जुड़ी बारीकियां बताई। गृहमंत्री ने पार्टी पदाधिकारियों को बूथ स्तर तक केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों को पहुंचाने का संदेश दिया। साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं के व्यापक नेटवर्क के जरिए लोक संपर्क को प्रमुख हथियार बनाने की बात कही। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मोदी व योगी ने देश और प्रदेश में भय एवं भ्रष्टाचार मुक्त शासन दिया है। करोड़ों लोगों को आवास, शौचालय, आयुष्मान का कार्ड, बिजली का कनेक्शन, मुफ्त में दवाई, मुफ्त में राशन और अब हर घर को नल, गैस योजना, बैंक खाते और गरीबों के लिए 100 से ज्यादा योजनाएं दी हैं।उन्होंने कहा कि कुछ लोग राम मंदिर पर प्रश्न खड़ा करते थे। मोदी ने भव्य राम मंदिर का शिलान्यास किया। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण अंतिम दौर में है। कहा कि सोच ईमानदार, काम दमदार के बल पर प्रदेश चहुंमुखी विकास की ओर अग्रसर है। उन्होंने बताया कि अभी चुनावी मंथन जारी रहेगा। बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा के अलावा पार्टी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, पार्टी के प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह तथा केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।