महराजगंज/ब्यूरो
12 नवम्बर 2021
जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिले में विभिन्न विभागो की कार्यदायी संस्थाओ के द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्यों से सम्बन्धित समीक्षा बैठक की गयी।
समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, राजकीय कालेज, कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय, आसरा आवास, सड़क निर्माण, रोहिन नदी पर बैराज और सिंचाई विभाग के निर्माणाधीन कार्यालय व आवास सहित अन्य निर्माण कार्यों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
जिलाधिकारी ने पिपरदेउरा में डूडा द्वारा बने आसरा आवास की कमियों को उजागर करते हुए नाराजगी व्यक्त की तथा पूर्व में प्रस्तुत की गई गुणवत्ता जाँच की रिपोर्ट को निरस्त करते हुए, पुनः जाँच समिति का गठन कर जांच कराये जाने का निर्देश पी0ओ0 डूडा को दिया । उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि भवन निमार्ण में जो कमियां है उसे तत्काल ठेकेदार द्वारा ठीक कराया जाये ।
जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं के अधिशासी अभियन्ताओं को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये व समय से कार्यों को पूर्ण कराया जाये, जिससे संबंधित विभाग समय से अपने कार्यों का संचालन कर सके। उन्होंने निर्माण कार्यों को मानक के अनुसार करवाने का निर्देश देते हुए कहा कि यदि किसी प्रकार की अनियमितता सामने आती है, तो जिम्मेदार अधिकारी कड़ी कार्यवाही के लिए तैयार रहें।
बैठक में कार्यदायी संस्थाओं के अधिशासी अभियंता, सभी अधिशासी अधिकारी व संबंधित विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
More Stories
संदिग्ध परिस्थितियों ADM की मौत
पढ़िये मुख्यमंत्री का जनपद में कार्यक्रम कब और कहाँ
सिद्धार्थनगर में राज्यपाल के कार्यक्रम का पत्रकारों ने किया बहिष्कार