लख़नऊ/ब्यूरो
बुंदेलखंड में आज सपा के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज ललितपुर में गिन्नौट बाग सदनशाह में जनसभा किया और महाराजा खेत सिंह की मूर्ति का अनावरण किया और साथ सरकार पर बरसे और साथ ही कहा नीति आयोग के आंकड़े अनुसार आज सबसे ज्यादा ग़रीब लोग बुंदेलखंड में हैं और वो भी महुआ और ललितपुर में हैं।बुंदेलखंड के लोगों को ग़रीबी और भूख से निजात दिलाने का काम समाजवादी पार्टी के लोग करेंगे ।
More Stories
पाक के दोस्त तुर्की पर आर्थिक चोट जारी,फल विक्रेताओं ने सेब नहीं खरीदने का किया फैसला
केप्री ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड के मुनाफे में रिकॉर्ड 71 फीसदी की बढ़ोत्तरी, सभी क्षेत्रों में वृद्धि
संदिग्ध परिस्थितियों ADM की मौत