लख़नऊ/ब्यूरो
रोडवेज कर्मी पांच सूत्री मांगों पर सात दिसंबर को धरना देंगे
लखनऊ: उप्र परिवहन निगम के नियमित, संविदा व आउटसोर्स सहित सभी संवर्गों के कर्मचारी सात दिसंबर को प्रदेश भर के सभी 20 क्षेत्रों में पांच सूत्री मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन करेंगे। इस धरना-प्रदर्शन में हजारों परिवहन निगम कर्मचारी भागीदारी करेंगे। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष चन्द्रशेखर पांडेय व महामंत्री गिरीश चन्द्र मिश्र ने एक संयुक्त बयान में कहा कि कर्मचारियों को मंहगाई भत्ते की बकाया छह किश्तों का भुगतान न करने, 31 दिसंबर 2001 तक नियुक्त संविदा चालकों-परिचालकों व दैनिक वेतन भोगी कर्मियों का नियमितीकरण न करने, वेतन विसंगतियां दूर न करने, मृतक आश्रितों की नियुक्ति न करने आदि मांगों को लेकर रोडवेज कर्मी आंदोलन करने की तैयारी में हैं।
More Stories
संदिग्ध परिस्थितियों ADM की मौत
पढ़िये मुख्यमंत्री का जनपद में कार्यक्रम कब और कहाँ
सिद्धार्थनगर में राज्यपाल के कार्यक्रम का पत्रकारों ने किया बहिष्कार