API Live Today के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:- 9451391097,7007891881 ईमेल:[email protected]

API Live Today

No.1 news portal of India

सात दिसम्बर से रोडवेज कर्मी देंगे धरना पढ़े पूरी ख़बर…

लख़नऊ/ब्यूरो

रोडवेज कर्मी पांच सूत्री मांगों पर सात दिसंबर को धरना देंगे
लखनऊ: उप्र परिवहन निगम के नियमित, संविदा व आउटसोर्स सहित सभी संवर्गों के कर्मचारी सात दिसंबर को प्रदेश भर के सभी 20 क्षेत्रों में पांच सूत्री मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन करेंगे। इस धरना-प्रदर्शन में हजारों परिवहन निगम कर्मचारी भागीदारी करेंगे। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष चन्द्रशेखर पांडेय व महामंत्री गिरीश चन्द्र मिश्र ने एक संयुक्त बयान में कहा कि कर्मचारियों को मंहगाई भत्ते की बकाया छह किश्तों का भुगतान न करने, 31 दिसंबर 2001 तक नियुक्त संविदा चालकों-परिचालकों व दैनिक वेतन भोगी कर्मियों का नियमितीकरण न करने, वेतन विसंगतियां दूर न करने, मृतक आश्रितों की नियुक्ति न करने आदि मांगों को लेकर रोडवेज कर्मी आंदोलन करने की तैयारी में हैं।