API Live Today के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:- 9451391097,7007891881 ईमेल:[email protected]

API Live Today

No.1 news portal of India

पाकिस्तान में मिसाइल परीक्षण पढ़िये पूरी ख़बर…

भारत की देखा-देखी पाकिस्तान ने भी किया बाबर क्रूज मिसाइल का परीक्षण….

लेकिन ब्रह्मोस के आगे कहीं नहीं टिकता

नई दिल्ली

भारत की देखा-देखी पाकिस्तान ने भी क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया है। हालांकि, यह भारतीय ब्रह्मोस के सामने कहीं नहीं टिकता है। पाकिस्तान ने जमीन से जमीन पर मार करने वाली बाबर क्रूज मिसाइल की ‘बढ़ाई हुई रेंज के प्रारूप’ का मंगलवार को सफल परीक्षण किया है। यह मिसाइल 900 किमी की दूरी तक लक्ष्य को भेद सकती है, जो इसी मॉडल की एक पूर्ववर्ती मिसाइल की तुलना में दोगुनी दूरी है।

पाकिस्तानी थल सेना ने मंगलवार को एक बयान में कहा, ”पाकिस्तान ने स्वदेश विकसित बाबर क्रूज मिसाइल 1बी की बढ़ाई हुई रेंज प्रारूप का आज सफल परीक्षण किया।” फरवरी में, पाकिस्तान ने बाबर क्रूज मिसाइल के पूर्ववर्ती संस्करण का सफल प्रशिक्षण परीक्षण किया था। उसकी क्षमता 450 किमी तक लक्ष्य को भेदने तक सीमित थी।
पाकिस्तानी थल सेना ने एक बयान में कहा, ”बाबर मिसाइल जमीन पर और समुद्र में अधिक सटीकता से लक्ष्य को भेदने में सक्षम है। सेना के मुताबिक बाबर क्रूज मिसाइल 1बी के परीक्षण को सामरिक योजना प्रभाग के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल जकी मांज सहित वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने देखा।
भारत का ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल अधिक घातक
आपको बता दें कि भारतीय वायुसेना ने हाल ही में लड़ाकू विमान सुखोई-30 एमके-1 में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के एयर वर्जन का सफल परीक्षण किया था। इस मिसाइल को पूरी तरह से देश में ही विकसित किया गया है। इसमें रैमजेट इंजन का उपयोग किया गया है, जो इसकी गति को बढ़ाती है और सटीकता और ज्यादा घातक बनाती है। इसकी सटीक रेंज 500 किलोमीटर है, जिसे और भी बढ़ाया जा सकता है। भविष्य में इसे मिग-29, तेजस और राफेल में भी तैनात करने की योजना है।

*ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल* का एंटी-शिप वर्जन का पिछले साल दिसंबर में सफल परीक्षण हो चुका है। यह मिसाइल कम ऊंचाई पर तेजी से उड़ते हुए दुश्मन के राडार को धोखा दे सकती है। इसे हवा, पानी, जमीन कहीं से भी दुश्मन पर दागा जा सकता है। यह कई मायनों में पाकिस्तानी बाबर क्रूज मिसाइल से अधिक घातक है।