लख़नऊ/ब्यूरो
आयकर विभाग की छापेमारी में ब्रेकिंग….
सपा नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी में आयकर विभाग ने सीज़ किये 1.12 करोड़ रुपए
उत्तर प्रदेश के लखनऊ, मऊ, मैनपुरी के साथ ही कोलकाता, बंगलुरु, कर्नाटक और एनसीआर समेत 30 जगहों पर एक साथ हुई थी छापेमारी
आयकर विभाग ने सिविल कंस्ट्रक्शन के कारोबार में करोड़ों रुपए के फर्जी खर्चों की गड़बड़ी पाई
सपा नेताओं के ठिकानों से खाली बिल बुक्स, भारी मात्रा में स्टैम्प, फर्जी सप्लायर के लिए साइन किए हुए चेक जब्त किए
सपा नेताओं की एक कंपनी में 86 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति पाई गई
फर्जी कंपनियों के जरिए 12 करोड़ रुपए की निवेश और आमदनी भी पाई गई
एक सपा नेता की 11 करोड़ रुपये की फर्जी कंपनियों में इन्वेस्टमेंट और 3.50 करोड़ रुपए की बेनामी संपत्तियां चिन्हित की गई
सपा के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय के बेंगलुरु स्थित ट्रस्ट से खाड़ी देशों के ट्रस्ट को डोनेशन के रूप में दिए गए 80 लाख रुपये
केरला की मरकाज़ु सकुआफ़ाथी सुनैया ट्रस्ट और मरकज़ नॉलेज सिटी ट्रस्ट में पैसा किया गया ट्रांसफर
More Stories
चार दिन बाद कौन होगा उत्तरप्रदेश का राज्यपाल …
बलिया में चोर और दलाल को पकड़ने वाले लाखों का गोलमाल करने वाले पर पर ही गिरी गाज…
देखिये IAS ऑफ़िसर का तबादला महराजगंज से भी हुई रवानगी