महराजगंज
मन्त्री शिवेन्द्र सिंह की चुनावी तैयारियों का बजा बिगुल
.317 सिसवा विधानसभा में जहाँ 47 उमीदवार के बैनर पोस्टर से सज गया सिसवा विधानसभा वहीं अभी हाल में भाजपा में शामिल पूर्व सपा के विधायक शिवेन्द्र सिंह ने 317 सिसवा विधानसभा में चुनावी बिगुल बजा दिया जनसंपर्क और सरकार के विकास के फ़ायदे जनता को गिनाना चालू कर दिया आज उसी क्रम में
पूर्व आवास विकास राज्य मंत्री शिवेंद्र सिंह ने 317 सिसवा विधानसभा के मिठौरा,सेमरी,जगदौर,परसौनी टिकर कटहरी,निपानिया आदि गावँ का दौरा किया भाजपा सरकार के नीतियों की चर्चा की ,आगामी चुनाव में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने को जनता से अपील भी किया ।
More Stories
चार दिन बाद कौन होगा उत्तरप्रदेश का राज्यपाल …
बलिया में चोर और दलाल को पकड़ने वाले लाखों का गोलमाल करने वाले पर पर ही गिरी गाज…
देखिये IAS ऑफ़िसर का तबादला महराजगंज से भी हुई रवानगी