एमसीएमसी की कार्यवाही जारी, 6 उम्मीदवारों को थमायी गयी नोटिस।
तीन शिफ्ट में 24 घंटे कार्यरत है समिति: नोडल अधिकारी
उम्मीदवारों के सोशल मीडिया प्रोफाइल समेत अन्य प्रचार माध्यमों पर रखी जा रही है नजर: नोडल अधिकारी
महराजगंज, 19 जनवरी 2022, मीडिया प्रमाणन एवं मीडिया अनुवीक्षण समिति के नोडल प्रभारी अपर उपजिलाधिकारी महेंद्र कुमार व मो. जशीम द्वारा बताया गया है कि दिनांक: 19/01/2022 को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन कोविड गाइडलाइंस के उल्लंघन के कारण जनपद के 6 उम्मीदवारों को नोटिस जारी किया गया।
अपर उपजिलाधिकारी मो. जशीम ने बताया कि नौतनवां विधायक श्री अमन मणि त्रिपाठी, फरेंदा विधायक श्री बजरंग बहादुर सिंह, पनियरा में श्री कृष्णभान सिंह सैंथवार, मक़हराजगंज सदर में निर्मेश मंगल, फरेंदा में अमित चौबे को नोटिस की तामील करायी गयी। उन्होंने कहा कि उक्त सभी लोगों के फेसबुक, ट्विटर समेत अन्य सोशल मीडिया प्रोफाइल पर डाले गए वीडियो और फ़ोटो समेत अन्य सोशल मीडिया व समाचार माध्यमों से मिली जानकारी के आधार पर संबंधित आर.ओ. के द्वारा नोटिस की तामील करायी गयी।
नोडल प्रभारी ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार मीडिया प्रमाणन एवं मीडिया अनुवीक्षण समिति 24 घंटे कार्यरत है। जिसमें तीन पालियों में 6-6 लोग लोगों को नियुक्त किया गया है, जो लगातार विभिन्न मीडिया माध्यमों की निगरानी कर रहे हैं।
More Stories
चार दिन बाद कौन होगा उत्तरप्रदेश का राज्यपाल …
बलिया में चोर और दलाल को पकड़ने वाले लाखों का गोलमाल करने वाले पर पर ही गिरी गाज…
देखिये IAS ऑफ़िसर का तबादला महराजगंज से भी हुई रवानगी