महराजगंज/ब्यूरो
जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता द्वारा सिसवा बाजार नगरपालिका में उपचुनाव हेतु हो रहे नामांकन प्रक्रिया का निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा अध्ययक्ष व सदस्यों के लिए हो रहे पर्चा बिक्री के संबंध में आर.ओ. और ए.आर.ओ. से जानकारी ली गयी। उनके द्वारा बताया गया कि नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण और सुचारू ढंग से चल रही है। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि सभी लोग यह सुनिश्चित करें कि चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न हों।
अपर उपजिलाधिकारी मो. जशीम ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं और सारी प्रक्रिया निर्बाध ढंग से चल रही है। उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद हेतु 15 व सदस्य हेतु 23 लोगों ने परचा प्राप्त किया।
उन्होंने कहा कि नामांकन पत्र प्राप्त करने और जमा करने का कार्य 22 फरवरी तक चलेगा। 23 फरवरी को नामांकन पत्रों की संवीक्षा का कार्य किया जाएगा । अभ्यर्थन वापसी 25 फरवरी को होगा, जबकि प्रतीक आवंटन का कार्य 26 फरवरी को होगा। मतदान 13 मार्च और मतगणना 15 को किया जाएगा।
More Stories
संदिग्ध परिस्थितियों ADM की मौत
पढ़िये मुख्यमंत्री का जनपद में कार्यक्रम कब और कहाँ
सिद्धार्थनगर में राज्यपाल के कार्यक्रम का पत्रकारों ने किया बहिष्कार