गोरखपुर/ब्यूरो
*रोड शो के दौरान अखिलेश यादव का संबोधन।*
गोरखपुर की जनता को प्रणाम-अखिलेश यादव।
रोड शो के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि सीएम योगी दूसरे क्षेत्रों के विकास से नफरत करते हैं-अखिलेश।
गोरखपुर में भी कोई विकास नहीं हुआ- अखिलेश, ‘मुख्यमंत्री जी ने अपने घर में ही विकास नहीं किया’, एम्स के लिए भी जमीन हमने दी थी- अखिलेश।
जनता इस बार इनको सबक सिखाएगी-अखिलेश।
गोरखपुर की जनता इस बार चुनाव लड़ रही-अखिलेश।
इन्होने गोरखपुर में ही विकास नहीं किया-अखिलेश।
मुझे दंगेज कहने वाले आइना देखें- अखिलेश
उनको आइने में दंगेज दिख जाएगा-अखिलेश।
जनता बीजेपी को माफ नहीं करेगी-अखिलेश।
‘सपा सरकार में कानून व्यवस्था सबसे अच्छी होगी’, जनता इसबार डबल इंजन को उखाड़ फेकेंगी-अखिलेश।
‘गोरखपुर ने समय-समय पर इतिहास बनाया’, इस बार गोरखपुर से भी साइकिल जीतेगी-अखिलेश।
ये चुनाव सम्मान देने का भी है-अखिलेश यादव।
गोरखपुर में विकास कहीं दिखाई नहीं दिया-अखिलेश।
गोरखपुर की सड़कों में गड्ढे ही गड्ढे दिखे-अखिलेश।
बीजेपी के लोग विकास पसंद नहीं-अखिलेश यादव।
मुख्यमंत्री जी विकास पसंद नहीं करते हैं-अखिलेश।
More Stories
पाक के दोस्त तुर्की पर आर्थिक चोट जारी,फल विक्रेताओं ने सेब नहीं खरीदने का किया फैसला
केप्री ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड के मुनाफे में रिकॉर्ड 71 फीसदी की बढ़ोत्तरी, सभी क्षेत्रों में वृद्धि
संदिग्ध परिस्थितियों ADM की मौत