गोरखपुर/ब्यूरो
*रोड शो के दौरान अखिलेश यादव का संबोधन।*
गोरखपुर की जनता को प्रणाम-अखिलेश यादव।
रोड शो के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि सीएम योगी दूसरे क्षेत्रों के विकास से नफरत करते हैं-अखिलेश।
गोरखपुर में भी कोई विकास नहीं हुआ- अखिलेश, ‘मुख्यमंत्री जी ने अपने घर में ही विकास नहीं किया’, एम्स के लिए भी जमीन हमने दी थी- अखिलेश।
जनता इस बार इनको सबक सिखाएगी-अखिलेश।
गोरखपुर की जनता इस बार चुनाव लड़ रही-अखिलेश।
इन्होने गोरखपुर में ही विकास नहीं किया-अखिलेश।
मुझे दंगेज कहने वाले आइना देखें- अखिलेश
उनको आइने में दंगेज दिख जाएगा-अखिलेश।
जनता बीजेपी को माफ नहीं करेगी-अखिलेश।
‘सपा सरकार में कानून व्यवस्था सबसे अच्छी होगी’, जनता इसबार डबल इंजन को उखाड़ फेकेंगी-अखिलेश।
‘गोरखपुर ने समय-समय पर इतिहास बनाया’, इस बार गोरखपुर से भी साइकिल जीतेगी-अखिलेश।
ये चुनाव सम्मान देने का भी है-अखिलेश यादव।
गोरखपुर में विकास कहीं दिखाई नहीं दिया-अखिलेश।
गोरखपुर की सड़कों में गड्ढे ही गड्ढे दिखे-अखिलेश।
बीजेपी के लोग विकास पसंद नहीं-अखिलेश यादव।
मुख्यमंत्री जी विकास पसंद नहीं करते हैं-अखिलेश।
More Stories
संदिग्ध परिस्थितियों ADM की मौत
पढ़िये मुख्यमंत्री का जनपद में कार्यक्रम कब और कहाँ
सिद्धार्थनगर में राज्यपाल के कार्यक्रम का पत्रकारों ने किया बहिष्कार