BF.7 ओमिक्रॉन का एक सब-वेरिएंट है जिसका वैज्ञानिक नाम BA.5.2.1.7 है.
यह ओमिक्रॉन वेरिएंट BA.5 का एक सब-लीनिएज है जो इस समय चीन में प्रभावी है. यह वुहान के पुराने वायरस की तुलना में अधिक तेजी से फैलने वाला वेरिएंट है.
नए ओमिक्रॉन BF.7 स्ट्रेन को बहुत तेजी से फैलने के लिए जाना जाता है और इसका इन्क्यूबेशन पीरियड (ncubation period) कम होता है. लेकिन विशेषज्ञों द्वारा यह बताया गया है कि तीन महीनों में चीन में 60% इससे संक्रमित हो सकते है.
इसमें भी लक्षण किसी अन्य ऊपरी श्वसन संक्रमण जैसे बुखार, खांसी, नाक का बहना, गले में खराश, कमजोरी और थकावट के समान ही रहते हैं. लेकिन इसके तेज संक्रमण से लोग काफी प्रभावित हो रहे है. यह भी संभव है कि अगर लोगों को टीके के तीन से चार शॉट्स दिए गए है तो वे सुरक्षित हो सकते हैं.
चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ रवींद्र गुप्ता का कहना है कि इस समय दुनिया भर में यात्रा करने वाले लोगों के साथ, कोविड के दुनिया भर में फैलने की संभावना अधिक बढ़ गयी है.
More Stories
चार दिन बाद कौन होगा उत्तरप्रदेश का राज्यपाल …
बलिया में चोर और दलाल को पकड़ने वाले लाखों का गोलमाल करने वाले पर पर ही गिरी गाज…
देखिये IAS ऑफ़िसर का तबादला महराजगंज से भी हुई रवानगी