API Live Today के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:- 9451391097,7007891881 ईमेल:[email protected]

API Live Today

No.1 news portal of India

सपा के सोशल मिडिया सेल में मनीष  जगन  अग्रवाल की गिरफ़्तारी में प्रशांत कुमार का बयान–

एक राजनीतिक पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष आज डीजीपी मुख्यालय आए थे।

उनको और उनके साथ कुछ लोगो जो विधायक थे प्रवेश दिया गया। जो अधिकारी थे उनसे वार्ता हुई।

राष्टीय अध्यक्ष अखिलेश ने ये पूछा की सपा के सोशल मीडिया सेल इंचार्ज मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी किस मामले में की गई।

उन्हे अधिकारियो द्वारा बताया गया की उक्त व्यक्ति द्वारा मर्यादा ओ की सीमा लांघते हुए अभद्र ट्वीट किए गए है। साथ ही मीडियाकर्मियों को लेकर भी गलत ट्वीट किए गए है।

चाय पीने का आफर अखिलेश को किया गया और अखिलेश ने चाय भी पी

नियमा नुसार जो आरोप है उसके तहत धाराओं में गिरफ्तार कर आरोपी को जेल भेजा गया है।

अखिलेश ने और उनके साथ जो लोग थे सभी ने चाय पी।

ला एंड ऑर्डर डीजीपी मुख्यालय के बाहर खराब होने की पूरी आशंका थी

इसलिए उचित व्यवस्थाएं पुलिस द्वारा की गई थी।

इस आकस्मिक स्थित को देखते हुए शांति पूर्ण तरीके से स्थिति को पुलिस द्वारा निपटाया गया

अखिलेश जब पहुंचे तो पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओ भीड़ मुख्यालय के बाहर पहुंच गई।

वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस आगे की अब कार्यवाही करेगी।