API Live Today के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:- 9451391097,7007891881 ईमेल:[email protected]

API Live Today

No.1 news portal of India

यदि आप गोरखपुर जा रहे हैं तो रूट देख लें नही तो कहीं आप फंस ना जाए…

गोरखपुर/ब्यूरो

खिचड़ी मेला,16 जनवरी तक गोरखनाथ मंदिर की ओर नहीं जाएंगे बड़े वाहन

गोरखपुर

मकर संक्रांति व खिचड़ी मेले को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने रूट डायवर्जन लागू कर दिया है। 14 जनवरी दिन शनिवार की सुबह से 16 जनवरी सोमवार की रात तक यह डायवर्जन जारी रहेगा। इसके बाद फिर 22 जनवरी से 24 जनवरी और 26 जनवरी तथा 5 फरवरी को भी यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। इस दौरान गोरखनाथ मंदिर की ओर कोई भी बाहर नहीं जाएगा। श्रद्धालुओं के वाहन की पार्किंग के लिए स्थान तय कर दिया गया है।

इन रास्तों से होकर गुजरेंगे वाहन
– महाराजगंज फरेंदा पीपीगंज से रेलवे स्टेशन रोडवेज बस स्टेशन व शहर क्षेत्र में आने वाले चार पहिया रोडवेज बस ट्रक श्रद्धालुओं के वाहन को छोड़कर बरगदवा से भगवानपुर स्पोर्ट कॉलेज खजांची चौराहा पादरी बाजार कौवा बाग मोहद्दीपुर होते हुए जाएंगे।
– रेलवे स्टेशन और यातायात तिराहे से बरगदवा पीपीगंज और सोनौली की ओर जाने वाले वाहन यूनिवर्सिटी चौक मोहद्दीपुर कौवा बाग पादरी बाजार खजांची स्पोर्ट कॉलेज होकर जाएंगे।
– वाराणसी मऊ और बड़हलगंज की तरफ से आने वाले बस ट्रक श्रद्धालुओं के वाहन छोड़कर बाघा गाडा कालेसर जंगल कौड़िया फोरलेन होते हुए जाएंगे।
– लखनऊ संत कबीर नगर से फरेंदा सनौली की ओर जाने वाली रोडवेज बस ट्रक बाघा गाडा कालेसर जंगल कौड़िया फोरलेन होते हुए जाएंगे।
– महाराजगंज पिपराइच से रेलवे स्टेशन रोडवेज बस स्टेशन और शहर क्षेत्र में आने वाले तीन चार पहिया वाहन और बस पादरी बाजार कौवा बाग महदीपुर होते हुए जाएंगे।
– यातायात तिराहे से बरगदवा पीपीगंज की ओर जाने वाले दो पहिया तीन पहिया चार पहिया वाहन धर्मशाला गंगेज दुर्गा बाड़ी ग्रीन सिटी होकर जाएंगे।
– इंडस्ट्रियल स्टेट मोड से रेलवे स्टेशन शहर क्षेत्र आने वाले दोपहिया तीन पहिया चार पहिया वाहन रामनगर चौराहा नकहा ओवरब्रिज स्पोर्ट कॉलेज खजांची चौक और असुरन चौक होते हुए जाएंगे।
इन रास्तों पर वाहन प्रतिबंधित
– जेपी हॉस्पिटल से गोरखनाथ ओवर ब्रिज बरगदवा की ओर जाने वाले वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। ये वाहन दुर्गा बाड़ी सुभाष चंद्र बोस नगर कॉलोनी और ग्रीन सिटी होकर जाएंगे।
– आरपीएफ ग्राउंड गोरखनाथ ओवरब्रिज से मंदिर लेबर की राह की ओर सभी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
– दुर्गाबाड़ी से गोरखनाथ पुल के नीचे मंदिर की ओर सभी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। ये वाहन सुभाष चंद्र बोस नगर से ग्रीन सिटी होकर जाएंगे।
– रामलीला मैदान से गोरखनाथ मंदिर की ओर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। ये वाहन सुभाष चंद्र बोस नगर से ग्रीनसिटी होकर जाएंगे।
– रसूलपुर तिराहे से गोरखनाथ मंदिर की ओर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
– दशहरीबाग तिराहा हुमायूंपुर से गोरखनाथ मंदिर की ओर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
– कौड़ियहवा, ग्रीन सिटी मोड से गोरखनाथ मंदिर की ओर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। ये वाहन तरंग ओवर ब्रिज से गंगेज होते हुए जाएंगे।
इधर से जाएंगे बीआईपी बाहन
– धर्मशाला गंगेज चौक सूरजकुंड ओवर ब्रिज अधियारीबाग रसूलपुर दशहरी बाग लगन पैलेस से गोरखनाथ मंदिर गेट नंबर 4 से बीआईपी बाहन प्रवेश करेंगे।
यहां पर होगी श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग
– बिहार बलिया देवरिया वाराणसी आजमगढ़ मऊ कुशीनगर जौनपुर श्री गोरखनाथ मंदिर आने वाली बसें भगवती महिला महाविद्यालय परिसर में पार्क की जाएंगी।
– बिहार वाराणसी देवरिया बलिया आजमगढ़ मऊ कुशीनगर जौनपुर से गोरखनाथ मंदिर आने वाले 2 पहिया चार पहिया वाहन आरपीएफ ग्राउंड दुर्गाबाड़ी तिराहे के पास पार्क होंगे।
– शहर क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालुओं के दोपहिया तीन पहिया वाहन लाल बहादुर शास्त्री जूनियर हाई स्कूल गोरखनाथ पुल के नीचे तथा सूरजकुंड व उसके आसपास के मोहल्लों से आने वाली वाहन रामलीला मैदान में पार किए जाएंगे।
– ड्यूटी में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों के वाहन मेवालाल गुरुकुल स्कूल निकट गोरखनाथ मंदिर गेट नंबर 4 निकास द्वार पर रहेंगे।
– बहराइच श्रावस्ती गोंडा बलरामपुर सिद्धार्थनगर फरेंदा नेपाल सोनौली महाराजगंज से आने वाले दोपहिया और चार पहिया वाहन लेबर तिराहे से रामनगर तिराहा तक सड़क के दोनों तरफ पटरी व बागीचा पार्किंग नथमलपुर गोरखनाथ औद्योगिक क्षेत्र मोड से रामनगर तिराहा सड़क के दोनों तरफ शांतिवरम लान एमपी पॉलिटेक्निक से ग्रीन सिटी मार्ग पर पुष्ट आश्रम के पीछे सिंचाई विभाग कॉलोनी राजेंद्र नगर,स्प्रिगर मोड़ रोड के दोनों पटरियों पर पार्क कराए जाएंगी।