API Live Today के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:- 9451391097,7007891881 ईमेल:[email protected]

API Live Today

No.1 news portal of India

उत्तरप्रदेश स्थापना दिवस पर लखनऊ वासियों को मिली नई सौगात नगर विकास मंत्री व ऊर्जा मंत्री ने दिखाई हरी झंडी

उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए के शर्मा ने उत्तर प्रदेश में फेडरल बैंक की पहली मोबाइल बैंक ‘बैंक ऑन व्हील’ को फ्लैग ऑफ कर जनता को किया समर्पित
मोबाइल बैंक में संचालित एटीएम, ई-किओस्क, पासबुक प्रिंटिंग मशीन का किया उदघाटन।

प्रदेश में पहली बैंक ऑन व्हील संचालित करने के लिए फेडरल बैंक के अधिकारियों को दी हार्दिक शुभकामनाएं

उपभोक्ताओं को मोबाइल बैंक में मिलेंगी ब
लखनऊ/ब्यूरो

प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए0के0 शर्मा ने उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर देश की प्रतिष्ठित बैंक और मुख्य रूप से दक्षिण भारत में कार्य करने वाली फेडरल बैंक की मोबाइल बैंक ‘बैंक ऑन व्हील’ को फ्लैग ऑफ कर नागरिकों को बैंकिंग की आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए समर्पित किया। इस दौरान उन्होंने वैन में उपलब्ध सुविधाओं एटीएम, ई कियास्क और पासबुक प्रिंटिंग मशीन कैश डिपाजिट मशीन का फीता काटकर उद्घाटन भी किया। इस मोबाइल बैंक के माध्यम से लोगों को बचत खाता खोलने, मनी ट्रांसफर की भी सुविधा मिलेगी। इससे लोगों को अनावश्यक बैंक की भागदौड़ से भी मुक्ति मिलेगी।
नगर विकास मंत्री श्री ए0के0 शर्मा ने आज अपने 14 कालिदास आवास पर उत्तर प्रदेश की पहली मोबाइल बैंक को फ्लैग ऑफ कर जनता को समर्पित करते हुए कहा कि इस सुविधा से बैंकिंग सुविधाएं और तेज गति एवं आरामदायक तरीके से जनता के निकट पहुंचेगी। उपभोक्ताओं को एक ही वैन में मिलेंगी बैंकिंग की सभी सुविधाएं। प्रदेश में यह पहली मोबाइल बैंकिंग की सुविधा मिली है। फेडरल बैंक द्वारा प्रदेश में यह पहला नया प्रयोग किया गया है, जिससे लखनऊ वासियों की बैंक तक पहुंच को और आसान बनाया गया है। उन्होंने फेडरल बैंक के अधिकारियों को लखनऊवासियों को यह सुविधा प्रदान करने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। कार्यक्रम के दौरान फेडरल बैंक के रीजनल हेड आभास गौतम एवं सिद्धार्थ राय समेत उसके अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।