महराजगंज/ब्यूरो
जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा जनपद में संचालित निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी महोदय ने पीडब्ल्यूडी, आरईडी, सीएनडीएस, यूपिसिडको, यूपीआरएनएसएस, राजकीय निर्माण निगम लि., सिंचाई विभाग सहित विभिन्न कार्यदाई संस्थाओं द्वारा 75% अथवा उससे अधिक पूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए उनके प्रगति की जानकारी ली और जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन परियोजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति हो चुकी है, उनकी सूची जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराएं और संबंधित विभाग से संवाद कर यथाशीघ्र वित्तीय स्वीकृति का प्रयास करें। जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं, उनमें धन अवमुक्त करने हेतु विभाग को यूसी प्रेषित करें।
उन्होंने कहा कि सभी कार्यदाई संस्थाएं निर्माण कार्यों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को समयसीमा निर्धारित करते हुए कार्यों को पूर्ण अर्ने का निर्देश दिया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री संतोष कुमार राय, डीएसटीओ श्री अजय कुमार श्रीवास्तव, एक्सईएन जल निगम श्री आतिफ हुसैन, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी श्री गंगाशरण यादव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
भारत के प्रधानमंत्री को मिला सर्वोच्च नागरिक पढ़िए पूरी ख़बर… सम्मान
आज मकर संक्रांति के अवसर पर गोरक्षनाथ मंदिर में जिलाधिकारी और पुलीस अधीक्षक ने चढ़ाई खिचड़ी मेले का लिया जायजा
चला तबादला एक्सप्रेस देखें अपने ज़िले में कौन कहा गया