महराजगंज/रहमतुल्लाह सिद्दीकी
जिलाधिकारी अनुनय झा एडिप शिविर के संदर्भ में गूगल मीट के माध्यम से बैठक कर अबतक की प्रगति की समीक्षा की।
जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया कि आज कुल 170 लाभार्थियों को चयनित किया गया है। इसके साथ ही अबतक कुल 970 लाभार्थी चयनित किए जा चुके हैं। दिनांक 07 दिसंबर को घुघली और 08 दिसंबर को सदर में शिविर का आयोजन होगा। साथ ही जिलाधिकारी के निर्देशानुसार बृजमनगंज, लक्ष्मीपुर और परतावल में भी 10, 11 और 12 दिसंबर को क्रमवार शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने अबतक की प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आगामी शिविरों में भी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए दिव्यांग लाभार्थियों को चिन्हित करने का निर्देश दिया। उन्होंने अबतक आयोजित शिविरों में छूटे हुए लोगों को भी आगामी शिविरों में सम्मिलित करने का निर्देश दिया।
More Stories
पढ़िये महराजगंज में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम कब और कहाँ
महराजगंज महोत्सव के पहले दिन का हुआ उद्धघाटन …
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया