API Live Today के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:- 9451391097,7007891881 ईमेल:[email protected]

API Live Today

No.1 news portal of India

महराजगंज/रहमतुल्लाह सिद्दीकी

महराजगंज को संवारने में जिलाधिकारी तत्पर नज़र आ रहे हैं इसी क्रम में  जिलाधिकारी   अनुनय झा  जिले के पार्कों के रख रखाव  और सुंदरीकरण में संबंधित विभागों को आदेश देते नज़र आ रहे हैं इसी क्रम में आज जिलाधिकारी ने पुरानी तहसील स्थित निर्माणाधीन पार्क का स्थलीय निरीक्षण संबंधित अधिकारियों के साथ किया।
जिलाधिकारी  ने पार्क के नक्शे का अवलोकन किया और कार्य के प्रागति की जानकारी ली। ईओ नगर पालिका आलोक कुमार ने बताया कि कार्यादेश जारी हो चुका है। निर्माण सामग्री भी आ चुकी है और कार्य कल से आरंभ हो जाएगा। जिलाधिकारी  ने निर्माण सामग्री का अवलोकन किया और कड़ा निर्देश दिया कि सुनिश्चित करें, निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध हो।
उन्होंने ईओ नगर पालिका को पार्क में योग अभ्यास केंद्र, ओपन जिम, पाथवे, अंबेडकर पार्क को निर्माणाधीन पार्क से जोड़ने के लिए गलियारा, वेंडिंग जोन, पार्किंग और गार्ड रूम सहित नक्शे के अनुरूप सभी सुविधाओं को विकसित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी  ने पार्क में हाई मास्ट तिरंगा लगवाने के लिए भी निर्देशित किया।
जिलाधिकारी  ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में स्तरीय सार्वजनिक स्थल से स्थानीय लोगों को काफी मदद मिलती है। साथ ये पार्क लोगों को परिवार के साथ समय बिताने के लिए जगह भी उपलब्ध कराते हैं। इसीलिए सुनिश्चित करें कि लोगों को एक दर्शनीय पार्क उपलब्ध हो सके।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी  पंकज कुमार वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी शांत कुमार श्रीवास्तव सहित संबंधित लोग उपस्थित रहे।