API Live Today के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:- 9451391097,7007891881 ईमेल:[email protected]

API Live Today

No.1 news portal of India

आज प्रभारी मंत्री का जिले में दौरा

महराजगंज/रहमतुल्लाह सिद्दीकी

आज जनपद के प्रभारी मंत्री एवं राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन श्री दयाशंकर मिश्र “दयालु” द्वारा जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा जनप्रतिनिधियों व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में की गई।
प्रभारी मंत्री ने सबसे पहले जिला पंचायत अध्यक्ष,  विधायक पनियरा और विधायक सिसवा के साथ बुद्धा सभागार में भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके पश्चात उन्होंने जनपद में संचालित पीएम आवास, मुख्यमंत्री आवास, पेंशन योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन सहित विभिन्न विकास परियोजनाओं की समीक्षा की।
उन्होंने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली।  विधायक सिसवा द्वारा सिसवा विधानसभा क्षेत्र में कुछ आवासों में अनियमितता का मुद्दा उठाया जाने पर  प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारी को जांच करवाकर आख्या मगवाये जाने का निर्देश दिया। उन्होंने परियोजना निदेशक को भी गांवों में स्थलीय निरीक्षण कर प्रधानमंत्री आवास का शत–प्रतिशत पारदर्शी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। इससे पूर्व परियोजना निदेशक नई बताया कि जनपद में वर्ष 2022–23 और 2023–24 में कुल 63437 आवास के लक्ष्य के सापेक्ष 57706 आवास निर्मित किए जा चुके हैं। जबकि मुख्यमंत्री आवास के अंतर्गत 2022–23 और 2023–24 में लक्ष्य 2732 के सापेक्ष 2248 आवास निर्मित किए जा चुके हैं।  प्रभारी मंत्री ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आवास के लिए आने वाले आवेदनकर्ताओं का सत्यापन करवाते हुए आवास हेतु मांग शासन को भेजें। उन्होंने मनरेगा के तहत किए जा रहे विशिष्ट कार्यों की जानकारी ली। डीसी मनरेगा द्वारा सूचित किया गया कि मनरेगा के माध्यम से अन्नपूर्णा भंडारगृह, अमृत सरोवर, ग्रामीण स्टेडियम, कायाकल्प जैसे विभिन्न कार्य कराए जा रहे हैं और इसमें कुल 6112225 मानव दिवस सृजित किए गए।  मंत्री जी ने निर्देशित किया कि अमृत सरोवरों को पर्याप्त गहरा रखें, ताकि उनके माध्यम से जल संरक्षण का उद्देश्य पूरा किया जा सके। साथ ही उन्होंने प्रत्येक ग्राम पंचायत में न्यूनतम एक अमृत सरोवर बनाने का निर्देश दिया।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और फसल विविधीकरण की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री  ने किसानों को श्री अन्न (मिलेट्स) के गुणवत्तापूर्ण बीज वितरित करने का निर्देश दिया। उन्होंने डीडी कृषि को निर्देशित किया कि सब्सिडी पर एफपीओ को दिए जाने वाले यंत्रों के मामले में सुनिश्चित करें कि एफपीओ के सभी सदस्यों को यंत्र का लाभ मिले।
उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित समूह के जानकारी ली। परियोजना निदेशक ने बताया कि 2736 समूहों के गठन के लक्ष्य के सापेक्ष 2764 समूह का गठन अब तक किया गया है, जिनके तहत 30404 परिवार अच्छादित हैं।  मंत्री ने राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत निर्माण कार्यों में लगी महिला समूहों के गठन पर विशेष जोर देने और उनके उत्पादों को बाजार उपलब्ध करवाने हेतु आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया।
स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा के दौरान विधायक सिसवां ने खुले में शौच का मुद्दा उठाया, जिस पर  मंत्री  ने डीपीआरओ को ऐसे गांवों में प्रधानों और सचिवों को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। साथ ही लोगों को शौचालय के इस्तेमाल के प्रति जागरूक करने हेतु व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रम चलाने का निर्देश भी दिया। उन्होंने कहा कि डीपीआरओ सुनिश्चित करें कि समय-सारणी के अनुसार सार्वजनिक शौचालय खुलें और लोगों को असुविधा ना हो। साथ ही नवीन व्यक्तिगत श्रेणी के शौचालयों के आवेदन के प्रति भी लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया, ताकि जिन घरों में शौचालय नहीं हैं, वे लोग आवेदन करने से वंचित न रहें।
मंत्री जी ने कहा कि जो आयुष चिकित्सालय अन्य भवनों में संचालित हैं। उनमें जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए, चिकित्सालय निर्माण हेतु मांग प्रेषित करें, धन आवंटन सुनिश्चित किया जाएगा।
बैठक के अंत मे . मंत्री ने सभी अधिकारियों को सार्वजनिक कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने, उनके क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों से अवगत कराने और उनके प्रश्नों व समस्याओं के समाधान का निर्देश दिया। उन्होंने कहा की विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य अंतिम व्यक्ति को लाभान्वित करना है। इसलिए अधिकारी भी इसी भावना से कार्य करें। साथ ही योजनाओं के क्रियान्वयन में नवाचार लाएं, ताकि योजनाओं का क्रियान्वयन ज्यादा प्रभावी ढंग से सुनिश्चित किया जा सके।
इससे पूर्व मंत्री जी का स्वागत पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर जिलाधिकारी, पुलिस अधिक्षक और अपर जिलाधिकारी ने पुष्पगुच्छ देकर किया।  मंत्री जी को यहां पर गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।
बैठक में  जिला पंचायत अध्यक्ष  रविकांत पटेल  विधायक पनियरा  ज्ञानेंद्र सिंह, विधायक सिसवां  प्रेम सागर पटेल, मुख्य विकास अधिकारी श्री संतोष कुमार राय, डीएफओ श्री नवीन प्रकाश शाक्य सहित गणमान्य अतिथि व वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।