महराजगंज/रहमतुल्लाह सिद्दीकी
जनपद महाराजगंज के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 का आयोजन जिला मुख्यालय, तहसील मुख्यालय/विकास खंड कार्यालय पर आज 19 फरवरी 2024 को किया जाएगा। जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे, जबकि सदर विधायक विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। अन्य विधानसभाओं में आयोजित कार्यक्रमों में स्थानीय विधायक/विधानपरिषद सदस्य मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा आज चतुर्थ ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरमनी के अन्तर्गत 14 हजार से अधिक की परियोजनाऐं जो कि 10 लाख करोड़ से अधिक की हैं का शुभारम्भ किया जायेगा। इससे प्रदेश के 34 लाख से अधिक नवयुवकों को प्रत्यक्ष रोजगार प्राप्त होने के अवसर मिल रहें हैं।
जनपद महराजगंज में विभिन्न औद्योगिक नीतियों के अन्तर्गत कुल 213 निवेशको के द्वारा 2300 करोड़ के एम०ओ०यू० हस्ताक्षरित किये गये जिनमें 112 निवेशकों द्वारा कुल 700 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं को धरातल पर उतारा जा चुका हैं जिससे जनपद के 5521 लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए हैं।
उन्होंने कहा कि औद्योगिक विकास परियोजनाओं के प्रारम्भ होने से जनपद महराजगंज के बेरोजगार नवयुवको को रोजगार प्राप्त होगा तथा क्षेत्र से बेरोजगार युवको के पलायन में भी कमी आयेगी।
उपायुक्त उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रथम इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन दिनांक 21 एंव 22 फरवरी 2018 को लखनऊ में किया गया था, जिसमें 12 सेक्टर में विशेष नीतियों को औद्योगीकरण एंव निवेश आकर्षण हेतु लाया गया था। इन नीतियों के अन्तर्गत 4.26 लाख करोड़ के एम०ओ०यू० हस्ताक्षरित किय गये। तदोपरान्त 29 जुलाई 2018 को प्रथम ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरमनी का लखनऊ में आयोजन किया गया। इसके अन्तर्गत 60 हजार करोड़ की परियोजनाए धरातल पर उतारी गयी थीं। क्रमशः द्वितीय एंव तृतीय ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरमनी का आयोजन 18 जुलाई 2019 एंव 3 जून 2022 को सम्पन्न हुआ, जिनमें जनपद महराजगंज के 3 प्रमुख निवेशकों को भी निवेश के लिए सम्मानित भी किया गया।
उ०प्र० सरकार द्वारा प्रथम ग्लोबल इन्वेटर्स समिट 2023 का भव्य आयोजन 10 एंव 12 फरवरी 2023 को इन्दिरा गाँधी प्रतिष्ठान लखनऊ में किया गया। सरकार द्वारा विभिन्न सेक्टरो में 25 से अधिक की आकर्षक नीतियों को निवेशकों हेतु लागू किया गया, जिससे कि निवेशकों को अपना उद्यम लगाने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। औद्योगीकरण एंव निवेश आकर्षण को और प्रभावी करने हेतु सिंगल विण्डों सिस्टम निवेश मित्र पोर्टल को आसान किया गया, ताकि निवेशकों द्वारा चाही गयी जरूरतों को यथाशीघ्र पूरा किया जा सके। एक वर्ष के अन्दर विभिन्न औद्योगिक नीतियों के अन्तर्गत 36 लाख करोड़ से अधिक के एम०ओ०यू० विभिन्न निवेशकों द्वारा हस्ताक्षरित किये गए।
उन्होंने बताया कि जनपद महराजगंज में ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरमनी 4.0 के अन्तर्गत एक मेडिकल कालेज/अस्पताल (लागत 300 करोड़) निर्माणाधीन है। राईस मिल की 56 इकाईयाँ (कुल लागत 187 करोड़), होटल एंव रिजॉर्ट की 12 इकाईयाँ (कुल लागत 90.8 करोड़) हैं, जिनमे कार्य प्रारंभ हो चुका है। शिक्षा क्षेत्र में 9 कालेज कुल 29 करोड़, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग में 12 इकाईयाँ कुल 38.4 करोड़, वेयर हाउस / गोदाम की 5 इकाईयाँ कुल 23.9 करोड़, मेडिकल उपकरण बनाने वाली 3 इकाईयाँ 6.55 करोड़, मुर्गी/बकरी फार्मिंग की 7 इकाईयों कुल 07 करोड़ तथा अन्य विविध उद्योग की 7 इकाईयों कुल 17.8 करोड़ की परियोजनाऐं प्रारम्भ हो चुकी हैं।
उपयुक्त उद्योग ने कहा की शासन की नीतियों और प्रयासों के फलस्वरूप जनपद में निवेश का बेहतर माहौल निर्मित हुआ और उद्यमी यहां निवेश में रुचि दिखा रहे हैं। आगामी वर्षों में और अधिक निवेश जनपद को प्राप्त होंगे, जिनसे रोजगार के अधिक और बेहतर अवसर सृजित होंगे।
More Stories
संदिग्ध परिस्थितियों ADM की मौत
पढ़िये मुख्यमंत्री का जनपद में कार्यक्रम कब और कहाँ
सिद्धार्थनगर में राज्यपाल के कार्यक्रम का पत्रकारों ने किया बहिष्कार