मध्यप्रदेश/ब्यूरो
मध्यप्रदेश के बैतूल के मुलताई में चुनाव के बाद EVM और मतदान कर्मी को ले जा रही बस में आग लगी जिसकी सूचना मिलते कलेक्टर और एस पी मौके पर पहुँचे
बैतूल – ईवीएम और मतदान कर्मियों को लेकर लौट रही बस में लगी आग
छह मतदान केंद्रों से मतदान सामग्री और कर्मचरियो को लेकर बैतूल आ रही थी बस
हादसे में सभी कर्मचारी सुरक्षित
मतदान सामग्री को आंशिक नुकसान होने की खबर
अभी मतदान सामग्री को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं
जलती बस से कूद गया था ड्राइवर
कर्मचारियों ने मुश्किल से बचाई जान
अधिकारी और पुलिस मौके पर
बैतूल ,मुलताई और आठनेर से फायर ब्रिगेड मौके पर
आग पर काबू किया गया
कर्मचरियो और ईवीएम को लाने दूसरी बस पहुंची
साईंखेड़ा थानाक्षेत्र के बिसनूर और पौनी गौला गांवों के बीच हुआ हादसा
More Stories
चार दिन बाद कौन होगा उत्तरप्रदेश का राज्यपाल …
बलिया में चोर और दलाल को पकड़ने वाले लाखों का गोलमाल करने वाले पर पर ही गिरी गाज…
देखिये IAS ऑफ़िसर का तबादला महराजगंज से भी हुई रवानगी