API Live Today के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:- 9451391097,7007891881 ईमेल:[email protected]

API Live Today

No.1 news portal of India

मुम्बई /मोहम्मद रेहान

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने कोरोना काल मे बहुत कुछ कर दिया जिससे आज हर वर्ग के लोगों पर उनका नाम लिया जा रहा है हमारे देश को ऐसे सोच और मसीहा की जरूरत है जहाँ कोरोना महामारी की पहली लहर से लेकर दूसरी लहर तक जरूरतमंदों की लगातार मदद कर रहे हैं। इतना ही नहीं वह गरीब बच्चों को फ्री एजुकेशन देने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों से अपील भी कर चुके हैं। इसी बीच एक्टर ने शिक्षा के क्षेत्र में एक और सराहनीय काम करने का फैसला किया है।
”संभवम” नाम से शुरू किया पहल
करनी है IAS की तैयारी, हम लेगें आपकी जिम्‍मेदारी
सोनू सूद ने इस संबंध में ट्विटर पर जानकारी दी। उन्‍होंने लिखा ”करनी है आईएएस की तैयारी… हम लेंगे आपकी जिम्‍मेदारी”। उन्‍होंने कहा कि संभवम के लॉन्‍च की घोषण करते हुए काफी रोमांचित हूं। सोनू ने बताया कि ये चैरिटी फाउंडेशन और दिया दिल्‍ली का एक पहल है।

इसकी जानकारी देते हुए एक्टर ने एक फोटो भी शेयर किया है, जिसमें कोचिंग के बारे में बहुत सी जानकारी के साथ उनकी तस्वीर भी छपी है। फोटो के ऊपर लिखा है, ”मैं इच्छुक उम्मीदवारों के लिए मुफ्त IAS कोचिंग स्कॉलरशिप देने का वादा किया है”।

इस साइट पर जाकर कर सकते हैं रजिस्‍ट्रेशन
सोनू ने स्कॉलरशिप के लिए आवेदन मंगवाए हैं। इस आदवेदन की लिए अंतिम तारीख 30 जून रखी गई है। जो लोग इस स्‍कॉलरशिप के इच्‍छुक हैं वो लोग फाउंडेशन की वेबसाइट www.soodcharityfoundation.org पर जाकर खुद को रजिस्‍टर सकते हैं। आपको बता दें कि सोनू सूद के सराहनीय कामों को देखते हुए उन्‍हें पद्म विभूषण से सम्मानित करने की मांग उठ पड़ी है। दरअसल केंद्र सरकार ने नागरिकों से पद्म विभूषण सम्मान के लिए सुझाव मांगे थे। कई बड़े लोगों ने सोनू सूद का नाम इसके लिए आगे किया है।