महराजगंज
नौतनवा कस्बे के नानक नगर निवासी लापता बंटी सिंह 37 वर्ष की लाश आज रविवार को दोपहर पड़ाव स्थित उनके गोदाम से बरामद हुई पुलिस मौके पर पहुच लाश को कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्यवाही में लग गई है
4दिन से ग़ायब बंटी सिंह की लाश की सूचना आस पास के लोग बदबू आने के वजह से पुलिस को दी जहा पुलिस मौके पर जा कर देखा तो लाश फंदे से झूलते हुए मिली जिसकी आशंका आत्महत्या माना जा रहा है
More Stories
पढ़िये महराजगंज में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम कब और कहाँ
महराजगंज महोत्सव के पहले दिन का हुआ उद्धघाटन …
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया