उत्तरप्रदेश/महराजगंज
महराजगंज पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने आज एक अंतर्जनपदीय बाइक चोर का खुलासा किया ।महराजगंज सदर कोतवाली के कोतवाल मनीष सिंह ,नगर चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार ने अपनी टीम के साथ 3 बाइक चोर को गिरफ्तार किया ये 3 शातिर बाइक चोर 17 बाइक चुरा कर बनाया था मिनी बाइक शो रूम जिसे देख आप भी दंग रह जाएंगे इन तीन
बाइक चोर जिनका नाम अशरफ, शोएब और नज़रे आलम है जिसमे एक वाहन चोर नाबालिक है इन चोरों के पास से 17 मोटरसाइकिल बरामद हुई है जो पिछले 6 महीनों से चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे। ज्यादा बाइक महराजगंज जनपद की है और कुछ सिद्धार्थनगर की है जिसमे बाइक चोर कुछ बाइक नेपाल भेज दिए है ।
इन अंतर्जनपदीय चोर को पकड़ने के लिये महराजगंज पुलिस अधीक्षक द्वारा 25 हज़ार का ईनाम दिया गया है।
More Stories
धर्म और मोदी मंत्र क्यु हुआ नाकामयाब 2024 के चुनाव में आईये जानते हैं …
इंजीनियर निशांत अग्रवाल को हुई उम्र कैद
आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के जलवे बुर्ज खलीफा में भी