मध्यप्रदेश के जबलपुर के एक आम के बगीचे की सुरक्षा के लिये 3 गार्ड और 9 कुत्ते लगाए गए हैं क्योंकि इस बगीचे में एक खास किस्म का आम लगाया गया है जो प्रायः जापान में पाया जाता है जबलपुर के इस बगीचे में लगे आम की कीमत बाजार में 2लाख 70 हजार रुपये किलो तक बताई जा रही है आम कीमती होने के वज़ह से बगीचे के मालिक संकल्प ने उसके सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
बगीचे के मालिक संकल्प ने बताया इस जापानी आम का नाम टाईगो नो टमेंगो है इसे एग ऑफ सन यानी सूर्य का अंडा भी कहा जाता है।
पिछले साल चर्चा के विषय से बगीचे से उनके आम की चोरी हो जाती थी इसलिए वो अपने कीमती आमों की सुरक्षा के लिये परेशान थे जिससे अतिरिक्त पैसा खर्च कर अपने आमों की सुरक्षा कर रहे हैं ।
आम की खासियत ये है कि आम जब पूरा पक जाता है तो हल्का लाल और पीला होता है और इसका वज़न क़रीब 900 ग्राम होता है और इस आम में रेशे नही होते हैं और यह आम बहुत मीठा होता है आम की यह प्रजाति जापान में संरक्षित वातावरण में उगाई जाती है।
बगीचे के मालिक संकल्प अपने 4 एकड़ के बगीचे में 14 हाईब्रिड और 6 विदेशी किस्म के आम लगाए हैं वही जापानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस आम को दुनिया का सबसे महंगा आम समझा जाता है ।पिछले साल अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में आम की कीमत ढाई लाख रुपये पहुँच गई थी सबसे बड़ी खास बात ये है भारत मे इस आम की खेती कही नही होती है ।जापानी भाषा मे टाईयो नो तामागो के नाम से इसे जाना जाता है।
More Stories
धर्म और मोदी मंत्र क्यु हुआ नाकामयाब 2024 के चुनाव में आईये जानते हैं …
इंजीनियर निशांत अग्रवाल को हुई उम्र कैद
आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के जलवे बुर्ज खलीफा में भी