भोजपुरी तड़का
उत्तरप्रदेश /पल्लवी शुक्ला
पारंपरिक भोजपुरी विवाह गीतों के संकलन को नए अंदाज में प्रस्तुत करने वाली म्यूजिक कंपनी विजय लक्ष्मी म्यूजिक की ओर से नई रिलीज सिंदूरदान गीत ‘चुटकी भर सिंदूर’ एक मिलियन क्लब में शामिल हो गया है. यानी इस गाने को अब तक 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. यह गीत इन दिनों शादी व विवाहोत्सव में खूब सुना जा रहा है. इस वजह से गाने के व्यूज लगातार बढ़ रहे हैं.विजय लक्ष्मी भोजपुरी ट्यून के यूट्यूब चैनल पर रिलीज सिंदूरदान गीत ‘चुटकी भर सिंदूर’ को वागीशा झा ने गाया है, जो एक बेजोड़ सिंगर हैं. उनकी आवाज में इस गीत का जादू दर्शकों पर खूब देखने को मिल रहा है. वागीशा झा इसको लेकर बेहद खुश हैं और उन्होंने कहा है कि यह गाना मेरे दिल के सबसे करीब है. हिंदू धर्म में माना गया है कि सिंदूर दान के पश्चात ही विवाह की पूर्णता होती है।और जब हमने गाया तो इसे उसी कल्पना के साथ गाया ,पर आज इस गाने एक बिलियन व्यूज़ को देख कर बड़ी खुशी हो रही है जिसमे आप सभी को दर्शकों, और स्रोता को उसका श्रेय जाता है।
More Stories
16,17, जनवरी को बीजेपी कार्यकारिणी की होगी बैठक दिल्ली में मुख्यमंत्री भी होंगे शामिल
फैन को लंबे इंतजार के बाद कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के साथ जोड़ी लगाने के कयास में लगे फैन…